पैदल जा रहे विद्यार्थी को मोटरसाइकिल ने मारी टक्कर
छात्र समेत तीन गंभीर घायल, हालत चिंताजनक
* धारणी के वसंतराव नाईक महाविद्यालय के पास की घटना
धारणी/ दि.28– दो युवक शराब के नशे में धुत होकर मोटरसाइकिल चला रहे थे. इस दौरान धारणी शहर से 2 किलोमीटर दूर वसंतराव नाईक महाविद्यालय से कुछ दूरी पर बस स्टैंड के पास रास्ता पार करते समय छात्र को जोरदार टक्कर मारी. इस सडक हादसे में छात्र समेत दोनों मोटरसाइकिल सवार गंभीर रुप से घायल हो गये. तीनों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. यह सडक दुर्घटना आज दोपहर 1 बजे घटी.
रुपए अन्ना चिमोटे (18, उकुपाटी, धारणी) यह गंभीर रुप से घायल छात्र का नाम है. निलेश जगत कास्देकर (30), करण झनकलाल कासदेकर (25, दोनों, रोहणीखेडा, धारणी) यह दोनों गंभीर घायल मोटरसाइकिल सवारों का नाम है. जानकारी के अनुसार निलेश व करण दोपहर के समय नशे में धुत होकर रोहणीखेडा की ओर से धारणी शहर की ओर मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 27/डब्ल्यू -3466 व्दारा तेज गति से जा रहे थे. लहराते हुए मोटरसाइकिल चलाते समय कक्षा बारहवीं का छात्र रुपेश वसंतराव नाईक महाविद्यालय में फार्म भरने के बाद पैदल समीपस्थ बस स्टैंड के पास रास्ता पार कर रहा था, इस समय मोटरसाइकिल सवारों ने रुपेश को जोरदार टक्कर मार दी. जिसके कारण रोड पर गिरा रुपेश घायल हो गया. उसके कंधे और पेैर पर गहरी चोट लगी. जबकि नशे की हालत में मोटरसाइकिल चलाने वाले निलेश व करण भी दूर जा गिरे. जिसमें निलेश के सिर में काफी गहरी चोट लगी. जबकि करण के हाथ और पैरों पर गहरी मार है. तीनों गंभीर घायलों को धारणी के उपजिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. तीनों की हालत नाजूक बताई जा रही है. घटनास्थल पर थानेदार सुरेंद्र बेलखडे के मार्गदर्शन में संजय काले, प्रमोद कुरीलकर, आशिष मेटानकर की टीम पहुंची थी.