विदर्भ

निर्माणाधीन इमारत की दीवार ढही, 2 मजदूरों की मौत

लकडगंज कालंकामाता मंदिर के पास की घटना

मूर्तिजापुर/दि.23 – स्थानीय पुराना हिरपुर नाका से लकड़गंज स्थित कालंका माता मंदिर तक नाले का निर्माण कार्य जारी है. विगत 22 जनवरी को सुभाष नगर स्थित कुछ मजदूर निर्माण कार्य के लिए पहुंचते ही अचानक 9 से 10 फीट की दीवार ढह जाने से काम कर रहे 3 मजदूरों में से 2 मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि एक मजदूर गंभीर घायल हो गया. गंभीर एक मजदूर को अकोला के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. संबंधित कार्य नगर पालिका नागरी दलित बस्ती के अंतर्गत किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, मुर्तिजापुर के देवरण मार्ग के पुराने हिरपुर नाले के समीप मंदिर के पास नाले का कार्य जारी है. खोदकाम करते समय इस जगह पर खेत का पानी अचानक भीतर घुस जाने के चलते एक दीवार ढह गयी. यहां 7 मजदूर काम कर रहे थे. जहां मलबा तत्काल ही हटाया गया और 3 गंभीरों को उपचार के लिए रवाना किया गया. जिसमें उपचार से पहले ही सागर सोलंके और लकी पचारे की घटनास्थल पर मौत हो गयी. सागर सोलंके को 5 माह का पुत्र भी बताया गया है. साबिर शाह यह गंभीर रूप से घायल हो गये. उनको उपचार के लिए अकोला में भर्ती किया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस निरीक्षक घटनास्थल पहुंचे. परंतु इस घटना के बाद मजदूरों के सुरक्षा पर सवालिया निशान उठाये जा रहे हैं.

Related Articles

Back to top button