विदर्भ

सडक पर बेहोश पडे व्यक्ति की विधायक वानखडे ने बचायी जान

सेवा ही सच्ची समाजसेवा का दिया परिचय

दर्यापुर/ दि. 9– गर्मी अपना तीव्र असर दिखा रही है. पिछले कुछ दिनों से तापमान में बढोतरी देखी जा रही है. ऐसे में कई लोग लू लगने के कारण बीमार हो रहे है. अंजनगांव से कामकाज निपटाकर आते समय लेहगांव फाटा के पास विधायक बलवंत वानखडे को एक व्यक्ति भीषण गर्मी में सडक के किनारे पडा दिखाई दिया. विधायक ने अपना वाहन रोककर तुरंत उस व्यक्ति के पास पहुंचे. किंतु बेहोश अवस्था में रहने से वह कुछ बोल नहीं पा रहा था. विधायक ने उस व्यक्ति को पेड की ठंडी छाया में बिठाया तथा उसे ग्लुकोज का पानी दिया और तुरंत एंबुलेंस बुलाई व उसे ग्रामीण अस्पताल दर्यापुर में भर्ती किया. इतनाही नहीं तो उस व्यक्ति को अस्पताल में सही इलाज मिलने के लिए व्यवस्था करवाई. लू का शिकार बनने से पूर्व व्यक्ति की जान बचाकर विधायक बलवंत वानखडे ने सेवा ही सच्ची समाजसेवा है, इस बात का परिचय दिया. इस समय उनके साथ वाहन चालक अंकुश डोंगरदिवे, निजी पीए रितेश देशमुख, जगदीश कांबे मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button