विदर्भ

राज्य में टीकाकरण में पहले पाच जिलों में वर्धा भी शामिल

४७.२५ फीसदी हुआ टीकाकरण

वर्धा प्रतिनिधि/दि.२८ – जिले में कोरोना की एंट्री होते ही स्वास्थ्य विभाग एक्शन मोड पर काम कर रही है. अभी भी स्वास्थ्य विभाग की सेवा लगातार चल रही है. कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पर तनाव रहते हुए भी अन्य महत्वपूर्ण टीके लगवाने पर नजरअंदाज होने की संभावना निर्माण हो गई थी. लेकिन कोरोना काल में महत्वपूर्ण टीकाकरण को प्राथमिकता देते हुए टीकाकरण अभियान में वर्धा जिले में राज्य में पहले पाच में स्थान प्राप्त किया है.
यहंा बता दें कि कोरोना ने राज्यभर में हाहाकार मचा कर रखा हुआ है. मार्च माह में लॉकडाउन घोषित किया गया. जिसके बाद जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम ने काम शुरु किया. जिले में लगभग डेढ महीने तक कोरोना पर अंकुश लगाया गया. लेकिन इसके बाद कोरोना की एंट्री जिले में हुई. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने दिन-रात स्वास्थ्य सेवा का बीडा उठाते हुए सेवा देना आरंभ किया. मरीज मिलने के बाद उसके संपर्क में आने वाले लोगों को ढूंढकर उनको कोविड सेंटर में भर्ती कर उन पर उपचार करने की जिम्मेदारी आरंभ की गई. इस घडी में भी कोरोना के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण टीको पर ध्यान केंद्रीत कर जिले के आठ तहसीलों में ४७.२५ फीसदी टीकाकरण कार्य पूरा किया गया.

Related Articles

Back to top button