विदर्भ

वर्धा-नांदेड रेलवे मार्ग को मिले 347 करोड रुपए

विदर्भ के प्रकल्पों को जबर्दस्त निधि

  • नागपुर-सेवाग्राम थर्डलाइन को 46.21 करोड

नागपुर प्रतिनिधि/दि.4 – केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को संसद में बजट पेश किया. इसमें रेलवे को कितना फंड मिला इसका खुलासा पिंक को जारी होने के बाद हुआ है. इसमें विदर्भ के रेलवे प्रकल्प के भारी भरकम निधि दिया गया है. विदर्भ व मराठवाडा के लिए महत्वपूर्ण रहने वाले 270 किलोमीटर लंबे वर्धा-नांदेड (व्हाया यवतमाल, पुसद) इस रेलवे मार्ग के लिए बजट में 347 करोड 1 लाख 44 हजार रुपए की व्यवस्था की गई है. तत्कालीन रेलवे मंत्री लालूप्रसाद यादव के पास वर्धा-नांदेड रेलवे मार्ग का प्रस्ताव दिया गया था. इस रेलवे मार्गसे विदर्भ के सर्वांगिन विकास होने में मदत होगी. रेलवे को मिले हुए अन्य प्रकल्पों में अमरावती-नरखेड रेलवे मार्ग को (138 किमी) 42 करोड 49 लाख 60 हजार रुपए, वर्धा- सेवाग्राम, नागपुर-सेवाग्राम थर्ड लाइन को 46 करोड 21 लाख का निधि इस बजट में मिला है.

Related Articles

Back to top button