* 5 नामजद, 4 गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच की कार्रवाई
वर्धा/दि.15– पोला पर्व के चलते शराब बंदी रहने वाले वर्धा शहर में चोरी-छिपे तरीके से बडे पैमाने पर शराब लायी जा रही है. ऐसी जानकारी मिलने पर वर्धा क्राइम ब्रांच के दल ने दयाल नगर परिसर में नाकाबंदी की और एक संदेहित कार को रुकवाकर जांच पडताल करते हुए 7 लाख 75 हजार 300 रुपए मूल्य की देशी-विदेशी शराब, बिअर व कार सहित एक दुपहिया वाहन को जब्त किया. इस मामले में 5 आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. साथ ही 4 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक वर्धा पुलिस के दल ने दयाल नगर नाके पर एमएच-13/एएक्स-1866 क्रमांक की कार सहित एक दुपहिया वाहन को रुकवाया. जिसमें से देशी शराब की 1100 बोतले, विदेशी शराब की 201 बोतले व बियर के 24 टीन जब्त किए गए. जिसके चलते पुलिस ने कोहनूर संजय उके (24, भीम नगर, वर्धा), आयुष पुरुषोत्तम वावरे (20, बोरगांव टेकडी), यश चंद्रशेख देवगले (22, समता नगर) व दर्शन हरिभाउ फुंदे (23, गणेश नगर) को गिरफ्तार किया. इन चारों आरोपियों ने बताया कि, उन्होंने यह शराब धामणगांव रेल्वे तहसील के विठाला में रहने वाले मुकेश जयस्वाल नामक बार मालिक से खरीदी थी और वे इसे वर्धा शहर में बेचने हेतु ले जा रहे थे. इस जानकारी के अधार पर बार मालिक मुकेश जयस्वाल के खिलाफ भी अपराधिक मामला दर्ज किया गया है.