विदर्भ

वरुड-मोर्शी तहसील की स्वास्थ्य सेवा का स्तर बढ़ाएंगे

विधायक देवेन्द्र भुयार का प्रतिपादन

  • शेघाट में 30 बेड का ग्रामीण अस्पताल होगा स्थापित

वरुड/प्रतिनिधि दि.१७ – मोर्शी तहसील के शेंदुरजनाघाट में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का श्रेणीवर्धन कर नई इमारत के लिये मान्यता प्रदान करने बाबत मोर्शी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक देवेन्द्र भुयार ने स्वास्थ्यमंत्री राजेश टोपे ने भेंट कर निधि की मांग की थी. उनकी इस मांग की दखल लेते हुए स्वास्थ्यमंत्री टोपे ने शेंदुरजनाघाट परिसर के मरीजों की सुविधा हेतु शे.घाट में 30 बिस्तरों का ग्रामीण रुग्णालय स्थापित करने का निर्णय शासन ने लिया है. इसके साथ ही इमारत निर्माण कार्य व पद निर्मिति संदर्भ में शासन आदेश जारी किये जाने की जानकारी विधायक देवेन्द्र भुयार ने दी.
शेघाट में विधायक देवेन्द्र भुयार के विशेष प्रयासों से नये ग्रामीण अस्पताल की स्थापना को लेकर सरकार ने निर्णय पारित किया है. अस्पताल निर्माण कार्य के लिए तत्काल जगह उपलब्ध करवाने के लिए नप शेंदुरजनाघाट में प्रशासकीय अधिकारियों की बैठक ली गई और नियोजित जगह का अवलोकन कर ग्रामीण अस्पताल के लिए जगह के संदर्भ मेंं उपाय योजना करने की सूचनाएं दी गई.

Related Articles

Back to top button