विदर्भ

25 हजार की रिश्वत लेते हुए वरुड की महिला जमादार व राइटर धरे गए

अमरावती/दि.22-  वरुड पुलिस स्टेशन में कार्यरत एक महिला पुलिस जमादार सहित पुलिस सिपाही को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए एसीबी के दल ने रंगेहाथ पकड लिया. यह कार्रवाई जूना आमनेर बसस्टैंड वरुड में गुरुवार की शाम की गई. पकडे गए रिश्वतखोरों के नाम मोर्शी निवासी जयश्री शरदपंत लांजेवार (38) और हिवरखेड निवासी आशीष श्रीकृष्ण भूंते (33) है. बताया जाता है कि जयश्री लांजेवार और भूंते दोनो वरुड पुलिस स्टेशन में कार्यरत है. आशीष भूंते यह जयश्री लांजेवार का राइटर है. शिकायतकर्ता ने 12 दिसंबर को एसीबी कार्यालय में शिकायत दी थी कि उसका मुरुर और गिट्टी का ट्रक बीट में से रॉयल्टी न रहते हुए बिना किसी रुकावट के जाने देने के लिए 25 हजार रुपए की मांग लांजेवार और भूंते ने की है. इस शिकायत के आधार पर एसीबी के दल ने जांच की. जांच के दौरान तथ्य पाए जाने पर गुरुवार की शाम जूना आमनेर बस स्टैंड परिसर में जाल बिछया गया. उस समय शिकायतकर्ता से लांजेवार व भूंते को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए एसीबी के दल ने रंगेहाथ पकड लिया. इस कार्रवाई से ग्रामीण पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई है. यह कार्रवाई एसीबी के एसपी मारुती जगताप के मार्गदर्शन में पीआई शिल्पा भरडे, पीआई प्रवीण बोरकुटे, विनादे धुले, शैलेश कडू, चित्रलेखा वानखडे, स्वप्नील क्षीरसागर ने की.

Related Articles

Back to top button