विदर्भ

वरूड का संतरा बांग्लादेश सहित देशभर के बाजारपेठ में निर्यात

संतरा निर्यात सुविधा केन्द्र म.रा.कृषि पणन मंडल के प्रयासों से

  • संतरे को भाव मिलने के लिए पणन मंडल ने उत्पादको को सुविधा उपलब्ध कर दी है

वरूड प्रतिनिधि/दि.११ – संतरा निर्यात सुविधा केन्द्र वरूड, महाराष्ट्र राज्य कृषि पणन मंडल, पुणे इस सुविधा केन्द्र से डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि खेतमाल पणन सहकारी संस्था वरूड, सिट्रस अॅग्रो कंपनी दिल्ली व अॅग्रोलिप इस संस्था व किसानों के सहयोग से २०० टन संतरे की वॅक्सिंग व पॅकिंग करके यह संतरा बांगलादेश, सिलीगुडी, दिल्ली, हैदराबाद व चेन्नई बाजारपेठ में भेजा गया है. इसके आगे भी सीजन खतम होने तक काम शुरू रहेगा.
विगत कुछ दिनों से संतरे के भाव एकदम कम हो जाने से किसानों सहित व्यापारी भी निराश हो गये है. अनेक किसानों के खेत में संतरा पेड़ पर ही है. पेड़ पर रहनेवाला संतरा गलकर नीचे गिर रहा है. अनेक खेतों में संतरा फल सड़ गये है. ऐसी स्थिति में शासन की ओर से संतरे को भाव मिले, इस उद्देश्य से विविध उपाय योजनाए की जा रही है. देश के विविध बड़े-बड़े बाजार सहित देश के बाहर भी संतरा भेजकर उन्हे अच्छी कीमत मिलती है क्या? इसका परीक्षण कर किसानों को अधिक लाभ हो सकता है क्या? इसके लिए प्रयास किया जा रहा है, इसके लिए राज्य के सहकार व पणनमंत्री बालासाहब पाटिल, पणन, गृह व वित्त राज्यमंत्री शंभुराजे देसाई, डॉ.अनिल बोंडे, सुनील पवार, दिपक शिंदे का मार्गदर्शन रहा है.
डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि खेतमाल पणन सहकार संस्था वरूड इस संस्था की अध्यक्षा डॉ. वसुधा बोंडे, उपाध्यक्ष रमेश हुकूम, संचालक रविकिरण वाघमारे, डॉ.अमोल कोहले, अमोल तोटे आदि ने सहयोग किया.इस सुविधा केन्द्र से संतरा उत्पादको ने संतरा वॉक्सिंग,पैकिंग आदि करने के संबंध में आवाहन किया है. इसके लिए अमरावती विभागीय कार्यालय कृषि पणन मंडल के उपव्यवस्थापक महादेव बरडे, फलोत्पादन विकास अधिकारी राहुल गोरे, ऑपरेटर सुभाष सालुंके सहित अन्य अधिकारी परिश्रम कर रहे है.
संतरा उत्पादक किसानों को भी यह सुविधा उपलब्ध कर दी गई है. संतरा उत्पादक किसानों ने संपर्क करने के बाद उन्हें संतरा प्रक्रिया कर देंगे. जिसके कारण उन्हें निश्चित ही दो पैसे किसानों को अधिक मिलेंगे, ऐसी जानकारी अमरावती विभागीय कार्यालय कृषि पणन मंडल के उप व्यवस्थापक महादेव बरडे ने दी है.
फिलहाल संतरे के भाव बहुत कम हो गये है. उसका आर्थिक फटका संतरा उत्पादन किसानो को निश्चित ही बैठेगा. ऐसी स्थिति में पणन मंडल ने किसानों को सुविधा उपलब्ध कर दी है जो फायदेमंद रहेगी. इसके लिए किसानों ने पणन मंडल ने उपलब्ध कर दी सुविधा केन्द्र से संपर्क साधकर इस सुविधा का लाभ लेना आवश्यक है.

Back to top button