अकोलाविदर्भ

30 व 31 अगस्त को रद्द की गई थी, जा रही है ट्रेनें

अमरावती-मुंबई, नागपुर-पुणे एक्स्प्रेस नियोजित समय पर ही

* पॉवर एवं ट्रैफिक ब्लॉक से अलग की गई
अकोला/दि.29- मध्य रेलवे के भुसावल संभाग के मूर्तिजापुर स्थानक पर बुधवार 30 अगस्त को लिए जाने वाले पॉवर एवं ट्रैफिक ब्लॉक के कारण 30 व 31 अगस्त को 14 रेलगाड़ियां रद्द की गई थी. इसमें अमरावती-मुंबई एक्सप्रेस व नागपुर-पुणे सुपरफास्ट एक्सप्रेस को अलग किया गया है. ब्लॉक रहते हुए भी यह दोनों गाड़ियां उनके नियोजित समयानुसार ही दौड़ेगी. यह जानकारी मध्य रेलवे े रविवार को घोषित किये जाने से यात्रियों को दिलासा मिला है.
मूर्तिजापुर स्टेशन पर बुधवार 30 अगस्त की शाम 6 बजे से गुरुवार 31 अग्त की दोपहर 2 बजे तक होने वाले ब्लॉक के कारण अप व डाऊन लाइन की करीबन 14 यात्री गाड़ियां रद्द करने का निर्णय मध्य रेल्वे ने लिया था. यह ब्लॉक कायम रहेगा. बावजूद कुछ गाड़ियों पर उसका परिणाम न होने का निश्चय किया गया है.
12112 अमरावती-मुंबई एक्सप्रेस 12111 मुंबई- अमरावती एक्सप्रेस 30 अगस्त को उसके निर्धारित समय पर दौड़ेगी. 12136 नागपुर-पुणे एक्सप्रेस 30 अगस्त को, 12135 पुणे-नागपुर एक्सप्रेस 31 अगस्त को नियोजित समय पर ही छूटने वाली है. पहले रद्द की गई 14 गाड़ियों में से अन्य 10 गाड़ियां रद्द रहने की जानकारी मध्य रेल्वे के भुसावल मंडल कार्यालय द्वारा दी गई है.
* काचीगुडा-नरखेड अकोला में शॉर्टटर्मिनट
इस कालावधि में दौड़ने वाली 17641 काचीगुडा-नरखेड एक्सप्रेस 30 अगस्त को अकोला रेल्वे स्टेशन पर शॉर्टटर्मिनेट की गई है. वहीं 17642 नरखेड-काचीगुडा एक्सप्रेस 31 अगस्त को अकोला स्टेशन से छूटेगी. यह ट्रेन नरखेड से अकोला स्टेशन दरमियान रद्द रहेगी.
रक्षाबंधन पर रद्द कुछ रेलगाड़ियां पूर्ववत
बडनेरा- रेलवे प्रशासन की ओर से 30 व 31 अगस्त को यात्री गाड़ियां रद्द की गई थी. इनमें से मुंबई, पुणे की गाड़ियां पूर्ववत की गई है. 12112 अमरावती-मुंबई एक्सप्रेस, 12111 मुंबई-अमरावती एक्सप्रेस दोनों गाड़ियां 30 अगस्त को नियोजित समय पर दौड़ेगी. 12136 नागपुर-पुणे एक्सप्रेस 30 अगस्त को यात्रा से छूटेगी. 12135 पुणे-नागपुर एक्सप्रेस 31 अगस्त को नियोजित समय पर छूटेगी. 17641 काचीगुडा-नरखेड एक्सप्रेस 30 अगस्त को अकोला स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट की गई है. 17642 नरखेड-काचीगुडा एक्सप्रेस 31 अगस्त को अकोला स्टेशन से प्रस्थान करेगी. नरखेड से अकोला दरमियान गाड़ी रद्द रहे की जानकारी रेल्वे प्रशासन द्वारा दी गई है.

Related Articles

Back to top button