विदर्भ

10 वीं के परीक्षा परिणाम में वाशिम जिला सबसे अव्वल

नागपुर विभाग में गोंदिया जिला रहा सबसे आगे

अमरावती/ दी 5– महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्बारा ली जानेवाली 10 वीं का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया. जिसमें अमरावती विभाग का परीक्षाफल 93.22% रहा. 9 विभागीय मंडल में विगत वर्ष 96.81 % सहित अमरावती विभाग राज्य में सातवे स्थान पर था. इस समय एक स्थान की सुधारना सहित छठवे स्थान पर आने की जानकारी अमरावती विभागीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्ष नीलिमा टाके, सचिव तेजराव काले ने दोपहर 1 बजे हुई पत्र परिषद दी.
वाशिम जिला 95.19 प्रतिशत सहित विभाग में पहले स्थान पर है. 91.49 प्र्रतिश्त सहित यवतमाल जिला पांचवे स्थान पर है. 93.90 प्रतिशत अंक के साथ ब ुलढाणा दूसरे 93.62 प्रतिशत सहित अकोला तीसरे तथा 92.92 % सहित अमरावती जिला चौथे क्रमांक पर है. हर साल की तरह इस साल भी लडकियों ने ही जोरदार सफलता प्राप्त की है.लडकियों का परीक्षाफल 95.55% है. लडकों का परीक्षाफल 91.17% है. लडको की तुलना में लडकियों का परीक्षाफल 4.38% रहा है.
विभागीय मंडल द्बारा मार्च 2023 में 10 वीं की परीक्षा ली गई. इस परीक्षा में अमरावती विभाग से 1 लाख 58 हजार 345 विद्यार्थियों ने पंजीयन किया था. जिसमें 1 लाख 56 हजार 573 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. जिसमें 1 लाख 45965 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. विभाग में केवल 47 हजार 471 विद्यार्थी प्राविण्य सहित प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है. 53 हजार 518 विद्यार्थी यह प्रथम श्रेणी में तथा 36 हजार 576 विद्यार्थी द्बितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है. 8400 विद्यार्थी जैसे तैसे पास हुए है.
विेभाग की 5 शालाओं का परीक्षाफल शून्य % लगा है. इसमें अकोला जिले का 2, अमरावती जिले का 1, बुलढाणा जिले का 1, यवतमाल जिले का 1 शाला का समावेश है. मंडल ने इस शाला का नाम बताया नहीं है.
10 नकल करनेवालों को सजा, 17 विद्यार्थी निर्दोष- अमरावती विभाग में परीक्षा में गैर व्यवहार करते हुए कुल 27 विद्यार्थी दिखाई दिए. जिसमें जांच समिति में 17 विद्यार्थी निर्दोष पाए जाने से उनका परीक्षा परिणाम घोषित हुआ है. किंतु 10 विद्यार्थी नकल करते पकडे जाने पर दोषी पाए गए. उनका परीक्षाफल घोषित नहीं किया गया. परंतु उनका भविष्य खराब न हो इसलिए उन्हें अगले साल 2024-25 में परीक्षा में बैठने का मौका दिया जायेगा. नकल करते पकडे जाने वालों में अकोला जिले के 3, अमरावती के 2, बुलढाणा के 2, यवतमाल के 3 विद्यार्थियों का समावेश है. वाशिम में एक भी विद्यार्थी नकलची नहीं पाया गया. विभाग में इसी जिले का परीक्षाफल सर्वोत्तम रहा है.
जिलानुसार परीक्षाफल का प्रतिशत
अकोला 03.06
अमरावती 92.39
बुलढाणा 93.30
यवतमाल 91.04
वाशिम 94.85

 

Related Articles

Back to top button