विदर्भ

मतदाता सूची में आधार पंजीयन करनेे में वाशिम, यवतमाल अव्वल

सुशिक्षित पुणे महानगर पीछे

* राज्य में 43 फिसदी काम पूर्ण हुआ
पुणे दि. 21मतदाता सूची को आधारकार्ड जोडने का अभियान राज्य में शुरू है. 9 करोड मतदाताओं में से 3 करोड 91 लाख यानी 43 प्रतिशत मतदाताओं ने आधार पंजीयन किया है. इसमें सतर्क और सुशिक्षित माने जानेवाले पुणे महानगर पिछड गया है. वाशिम जिला 70 प्रतिशत आधार लिंक कर अव्वल है. जबकि यवतमाल जिला दूसरे स्थान पर है.
राज्य सहित संपूर्ण देशभर में फिलहाल मतदाता सूची को आधार पंजीयन का काम शुरू है. आधार पंजीयन करने के बाद मिलनेवाले डबल नाम को हटाने बाबत केन्द्रीय चुनाव आयोग ही निर्णय लेगा, ऐसा स्पष्टीकरण राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी श्रीकांत देशपांडे ने दिया है. राज्य के आधार पंजीयन पर नजर डालने पर वाशिम जिले में 70.19 प्रतिशत मतदाताओं द्बारा आधारकार्ड मतदाता सूची से जोडा गया है. पश्चात यवतमाल 69.42 तथा रत्नागिरी जिले में 68. 66 प्रतिशत मतदाताओं ने आधार जोडा है. जबकि सुशिक्षित समझे जानेवाले पुणे में केवल 10.14 प्रतिशत मतदाताओं ने आधार मतदाता सूची से जोडा है.
9 नवंबर से 9 दिसंबर कालावधि में चलाए गए मतदाता सूची पुनरिक्षण कार्यक्रम के तहत राज्य में 4 लाख 84 हजार 805 नए मतदाताओं ने पंजीयन किया है. जिन मतदाताओं के डबल नाम है उन्होंने अपना नाम हटाने के लिए आवेदन किया है. यह संख्या 1 लाख 54 हजार 672 है. इस कारण यह नाम जांच के बाद कम होंगे, ऐसा भी देशपांडे ने कहा.

* जिलानिहाय आधार पंजीयन का प्रतिशत
वाशिम 70.14, यवतमाल 69.42, रत्नागिरी 68.66, हिंगोली 68.36, सातारा 67.15, गडचिरोली 65.99, बुलढाणा 65.46, भंडारा 64.95, उस्मानाबाद 64.92, परभणी 66.89, कोल्हापुर 64.51, जालना 63.31, बीड 62.05, नांदेड 61.76, लातूर 61.11, गोंदिया 60.16, सांगली 59.56, सिंधुदुर्ग 58.23, नगर 56.87, वर्धा 54.24, चंद्रपुर 52.90, अमरावती 52.13, रायगढ 50.03, नंदुरबार 49.73, औरंगाबाद 48.56, सोलापुर 47.83, नाशिक 47.49, धुले 47.31, जलगांव 46.73, अकोला 45.66, नागपुर 28.57, पालघर 26.04, मुंबई उपनगर 17.56, मुंबई शहर 16.38, ठाणे 10.16, पुणे 10.14 प्रतिशत सहित कुल 43.46 प्रतिशत आधार पंजीयन का काम मतदाता सूची से अब तक हुआ है.

* राज्य के कुल मतदाता – 9 करोड 55 हजार 548
* पुरूष – 4 करोड 77 लाख 26 हजार 931
* महिला – 4 करोड 30 लाख 24 हजार 254
* तृतीयपंथी – 4363
* आधार पंजीकृत मतदाता- 3 करोड 91 लाख 40 हजार 342
* आधार पंजीयन न किए मतदाता -5 करोड 9 लाख 15 हजार 206

Related Articles

Back to top button