विदर्भ

मुसलाधार बारिश से टीमटालावासियों के घरों में घुसा पानी

घरेलु साहित्य का नुकसान, पशुपालकों के जानवर भी मरे

टीमटाला/प्रतिनिधि दि.७ – कल से शुरु रहने वाले मुसलाधार बारिश के कारण पूर्व केंद्रीय रेलवे मंत्री पियुष गोयल के आदर्श दत्तक गांव टीमटाला स्थित ग्रामीणों के घर में पानी जमा रहने से घर की जीवनावश्यक वस्तुओं को भारी नुकसान हुआ है. ग्रामीणों को घर से पानी बाहर निकालते समय भारी परेशानियां सहनी पड रही है. साथ ही कुछ पशुपालकों के जानवर इसमें मारे जाने से आर्थिक नुकसान भी हुआ है. दलित बस्ती की झोपडपट्टी क्षेत्र के घरों की स्थिति काफी गंभीर हुई है. इस कारण अधिकतर लोगों को पडोसियों के घर में रात बीतानी पडी. किंतु इस अतिवृष्टि से कुछ पशुपालकों को अपने जानवर गवाने पडे है, इस कारण आर्थिक नुकसान का सामना करना पडा. संबंधित प्रशासन ने व जनप्रतिनिधियों ने तत्काल गांव के नुकसानग्रस्त घरों का मुआयना कर मुआवजा के रुप में आर्थिक मदद घोषित करने की मांग की गई है.

Back to top button