विदर्भ

दर्यापुर में दूकानों के अंदर घूसा पानी

दर्यापुर/दि.12 – शहर में गुुरुवार को जबरदस्त बारिश होने के चलते जगह-जगह जलजमाव की स्थिति देखी गई. आपदा प्रबंधन का नियोजन नहीं होने के कारण शहर के अनेक घरों और दूकानों में पानी घूसा है. सांगलुदकर कॉम्प्लेक्स की दूकान में पानी भर गया.
व्यापारी पहले लॉकडाउन से परेशान थे. अब जब लॉकडाउन खुल गया है तब बारिश के पानी ने उनकी कमर तोड दी है. दूकानदारों ने आपदा प्रबंधन व नगर परिषद प्रशासन को जानकारी देने कॉल किया तो सभी अधिकारी नॉट रिचेबल थे. जिससे दूकानदारों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया.

Back to top button