विदर्भ

सामदा गांव में 11 दिनों के बाद जलापूर्ति

जलसंकट का सामना कर रहे नागरिक

दर्यापुर/दि.07-तहसील के सामदा गांव को विगत अनेक दिनों से भीषण जलसंकट का सामना करना पड रहा है. इस संदर्भ में जीवन प्राधिकरण व संबंधित विभाग को नागरिकों ने कई बार ज्ञापन देने के बाद भी 11 दिनों के बाद जलापूर्ति की गई. ऐन ग्रीष्मकाल में नागरिकों को जलसंकट का सामना करना पड रहा है. दर्यापुर तहसील शहानूर बांध को जोडा गया है. इस बांध से संपूर्ण तहसील व ग्रामीण क्षेत्र को जलापूर्ति की जाती है. बांध क्षेत्र में वर्तमान स्थिति में 50 प्रतिशत जलसंग्रह उपलब्ध होने पर व संपूर्ण तहसील को नियमित जलापूर्ति की जाने पर सामदा ग्राम की ओर जीवन प्राधिकरण की अनदेखी की जाने का आरोप नागरिक कर रहे है. तहसील के गांवों को एक दिन के अंतराल में जलापूर्ति की जाती है. इसके अनुसार सामदा के ग्रामवासियों को भी एक दिन के अंतराल में जलापूर्ति की जाए, यह मांग नागरिक कर रहे है. उल्लेखनिय है कि, इस गांव में पानी की टंकी है. यहां से ही कई गांवों को जलापूर्ति भी की जाती है. ऐसे रहने पर भी सामदा गांव में 10 से 11 दिन के अंतराल में नागरिकों को जलापूर्ति की जा रही है. जिसके कारण गांव के नागरिक संतप्त हुए है. महिलाओं को पानी की टंकी के नल से पानी लाना पड रहा है. यहां पर नागरिकों की लंबी कतार दिखती है. नागरिकों को हो रही परेशानी कम नहीं हो रही. इसलिए आंदोलन का विकल्प चुनेंगे, ऐसा नागरिकों ने बताया.

पाइप लाइन का काम शुरु
इस गांव में पाइप लाइन बिछाने का काम शुरु है. वॉल्व लगाने का काम पूरा हो गया है. लगभग 300 मीटर की पाइप लाइन करना बाकी है. जल्द ही जलापूर्ति पूर्ववत की जाएगी.
-अभय देशमुख, शाखा अभियंता,
जीवन प्राधिकरण, दर्यापुर

Back to top button