विदर्भ

वरुड में विधायक भुयार की अध्यक्षता में जलापूर्ति योजना की बैठक हुई

नयी जलापूर्ति योजना का प्रस्ताव तत्काल प्रस्तुत करने के दिये निर्देश

वरुड/दि.25 – विधायक देवेन्द्र भुयार की अध्यक्षता में जल किल्लत से परेशान होने वाले गांवों को तुरंत जल किल्लत बाबत उपाय योजना करने के लिये अधिकारी, पदाधिकारी व सभी विभाग प्रमुखों की जलापूर्ति योजना की बैठक ली गई. वरुड मोर्शी तहसील में जल किल्लत बाबत निर्माण हुई समस्या के निराकरण हेतु भविष्य में जल किल्लत न हो, इसके लिये अधिकारियों से नियोजन करने के आदेश विधायक देवेन्द्र भुयार ने इस समय दिये.
विधायक भुयार ने गर्मी के दिनों में जल किल्लत व निर्वाचन क्षेत्र के नागरिकों को पानी की आपूर्ति बाबत की शिकायतें व समस्या का निराकरण कर तुरंत उपाय योजना करने, वरुड व जरुड शहर के नागरिकों को जलापूर्ति की शिकायतें तत्काल हल करने के निर्देश जलापूर्ति विभाग को दिये.
इस समय विधायक भुयार ने वरुड तहसील के सावंगी, बेसखेडा, बाभुलखेडा, एसंबरी, बहादा, मांगोना, गोरेगांव, कुमुंदरा, बेलोरा, वाठोडा, टेंभनी, गव्हाणकुंड, पालसोना, वडाला, देउतवाडा, मोेर्शी तहसील के दापोरी, उमरखेड, बेलोना, पिंपलखुटा छोटा, पिंपलखुटा बड़ा, खानापुर, इनापुर, मनीमपुर, पार्डी, हसमपुर, हिवरखेड आदि गांवों के पानी वितरण व्यवस्था, पानी की नयी टंकी, पाईप लाईन आदि कामों का प्रस्ताव तुरंत प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये. मोर्शी वरुड तहसील पहले ही ड्राय झोन में होने के कारण पानी की भीषण समस्या इन भागों मेंं है. इस ओर अधिकारियों को ध्यान देने के निर्देश उन्होंने दिये.
वरुड के शासकीय विश्रामगृह में हुई बैठक में विधायक देवेन्द्र भुयार,जि.प. सदस्य राजेन्द्र बहुरुपी,तहसीलदार किशोर गावंडे, मजीप्रा के कार्यकारी अभियंता सोलंके,उपविभागीय अभियंता भावे,उप विभागीय अभियंता देशमुख,गटविकास अधिकारी वासुदेव कनाटे, गणेश देशमुख,कमलेश सातपुते,बेनोडा ग्रा.पं. सदस्य संगीता अलोने, दुर्गा चरपे, सुनीता कुटे, दीपक पंचभाई, उत्तम पडोले, प्रिया राऊत, पूर्व ग्रा.पं. सदस्य सुखदेव चरपे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button