…. हम हैं तैयार
धारणी मे पुलिस की मॉकड्रिल

धारणी/ दि. 29- आज गुरूवार को आषाढी एकादशी बकरीद तथा उसके बाद त्यौहार व उत्सवों का सिलसिला शुरू होता है. इसलिए पीआई सुरेंद्र बेलखेडे के नेतृत्व में पुलिस ने धारणी शहर में मॉकड्रिल कर शक्ति प्रदर्शन किया.
धार्मिक त्यौहार व उत्सव मनाते समय शहर तथा संपूर्ण पुलिस थाने के परिक्षेत्र में शांति व सुव्यवस्था कायम रहे, इसलिए धारणी पुलिस ने मॉकड्रिल कर हम है तैयार का इशारा दिया है. शहर के प्रमुख मार्गो से पथ संचलन किया गया. पुलिस थाने से प्रारंभ यह मॉकिड्रल मधवा नदी के पुल से वापस पुलिस थाने तक किया गया. बुधवार को पुलिस ने प्रभावी रूप से पथसंचलन किया.