विदर्भ

हम एक कदम पीछे हटे, फिर आगे बढेंगे

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दिये रद्द किये गए कृषि कानून वापस लाने के संकेत

नागपुर/दि.25 – हाल ही में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने रद्द किये गए कृषि कानूनों को वापस लाने के संकेत दिए हैं.
मंत्री तोमर ने कहा कि, देश के कृषि क्षेत्र में आज भी निजी निवेश का अभाव है. हम कृषि सुधार कानून लेकर आये थे, लेकिन कुछ लोगों को यह रास नहीं आया. मगर वह 70 वर्षों की आजादी के बाद एक बडा रिफॉर्म था, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढा रहा था, लकिन सरकार निराश नहीं है. हम एक कदम पीछे हटे है. आगे फिर बढेंगे. हिंदुस्तान का किसान ही हिंदुस्थान की बैकबोन है. यह मजबूत होने पर देश मजबूत होगा. तोमर शुक्रवार को नागपुर में आयोजित एग्रोविजन राष्ट्रीय कृषि प्रदर्शनी के उद्घाटन समय पर बोल रहे थे. शहर के रेशिमबाग मैदान पर एग्रोविजन प्रदर्शनी की शुरुआत हुई. इसका उद्घाटन समारोह सुरेश भट सभागृह में हुआ. इस समारोह में एग्रो विजन प्रदर्शनी के मुख्य प्रवर्तक एवं केंद्रीय भूतल परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितीन गडकरी, कर्नाटक के उच्चशिक्षा मंत्री सी.एन.अश्वथ नारायण, महापौर दयाशंकर तिवारी, जिला परिषद की अध्यक्ष रश्मि बर्वे, सांसद डॉ.विकास महात्मे, सांसद कृपाल तुमाने, विधायक कृष्णा खोपडे, विधायक विकास कुंभारे, पूर्व मंत्री अनिल बोंडे, पूर्व विधायक पाशा पटेल, डॉ.पातुरकर, केंद्रीय कृषि सचिव संजय अग्रवाल, गिरीश गांधी, डॉ.सी.डी.मायी आदि उपस्थित थे. इस मौके पर नरेंद्रसिंह तोमर ने आगे कहा कि देश में कई क्षेत्रों में निजी निवेश किया जा रहा है, लेकिन इस तरह का निवेश कृषि क्षेत्र में भी निवेश की जरुरत है. इससे कृषि क्षेत्र और किसानों का विकास होगा. उन्होंने यह भी कहा कि गांव स्तर पर कृषि का विकास नहीं होने की वजह से ही किसानों की हालत में सुधार नहीं हो चुका. यही सुधार लाने के लिए केंद्र सरकार ने कृषि काननू लाए थे. लेकिन कृषि कानून के विरोध के कारण कानून वापस लिया गया है.

Related Articles

Back to top button