विदर्भ

राजिक पहलवान के घर से हथियारों का जखीरा बरामद

9 तलवार, 3 कुल्हाडी, गुप्ति, ब्लैंडर जब्त किए

* 9 आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज
* अ. राजीक व दो साथी गिरफ्तार, 3 दिन पुलिस कस्टडी
* दर्यापुर के मोमीनपुरा में पुलिस ने मारा छापा
दर्यापुर/दि.23 – दर्यापुर के मोमीनपुरा इलाके में रहने वाले अ. राजिक पहलवान नामक व्यक्ति के घर बडे पैमाने में हथियार रखे जाने की गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस ने छापामार कार्रवाई की. पुलिस ने यहां से 9 तलवार, 3 कुल्हाडी, गुप्ति, ब्लैंडर मशीन जैसे घातक हथियारों का जखीरा बरामद किया. पुलिस ने आरोपी अ. राजिक अ. खालिक के साथ और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. न्यायालय में पेश करने पर अदालत ने तीनों आरोपियों को तीन दिन पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिए है. इसी मामले में पुलिस ने महिलाओं समेत 9 आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.
दर्यापुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार, 21 जनवरी को 5.45 बजे दर्यापुर पुलिस थाने को गुप्त खबर मिली, जिसके आधार पर पीआई संतोष टाले, एपीआई विनायक लंबे, शुद्धोधन नितनवरे व पुलिस स्टाफ ने मोमिनपुरा निवासी अब्दुल राजिक अब्दुल खालिक के घर पर छापा मारा तो वहां 9 तलवारें, तीन कुल्हाड़ियां, गुप्ती व शस्त्र बनाने की सामग्री पाई गई. पुलिस ने सभी शस्त्र जब्त कर अ. राजिक अ. खालिक, मो. राजिक अ राजिक, मो. अनिस अ. राजिक, उमर फैजान शेख हुसैन, रेसा बानो अ. राजिक, सुमैया परवीन मो. राजिक, निजमा परवीन अ. राजिक, निदा परवीन अ. राजिक, सायमा परवीन जुनेद शहजाद के खिलाफ भादंवि की धारा 353, 186, 109 तथा शस्त्र कानून की धारा 4,7, 25 व मपोका की धारा 135 के तहत अपराध दर्ज किया गया. पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल, पुलिस उपअधीक्षक सचिंद्र शिंदे के मार्गदर्शन में पीआई संतोष टाले, विनायक लंबे, शुद्धोधन नितनवरे व दर्यापुर पुलिस थाने के कर्मचारियों ने यह कार्रवाई की. दर्यापुर पुलिस आगे की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button