विदर्भ

अध्यक्ष की कुर्सी को चप्पल व बेशरम के पौधों का हार पहनाया

भाजपा पार्षदों का आंदोलन

आर्वी दी.३१ – नगर पालिका में भाजपा ने सभी 23 सीटों पर विजय हासील कर सत्ता प्राप्त की़ किन्तु पार्षद व जनप्रतिनिधियों में आपसी तालमेल न होने के कारण नप का कामकाज हमेशा विवादों से घिरा रहा़ 31 अगस्त को शहर में गंदगी के मुद्दें पर भाजपा पार्षदों ने आक्रमक रुक अपनाते हुए अपने ही अध्यक्ष की कुर्सी को चप्पल व बेशरम के पौधों का हार पहना दिया़ इससे शहर में चर्चाओं का बाजार गरमाया हुआ है़
आर्वी में भाजपा ने बहुमत हासिल कर सत्ता स्थापन की़ नगराध्यक्ष प्रशांत सव्वालाखे के नेतृत्व में नप का कामकाज शुरु है़ परंतु उनके नेतृत्व कुछ पार्षदों को रास नहीं आ रहा है़ परिणामवश नप हमेशा विवादो से घिरी रही है़ कोरोना महामारी के कारण शहर में सफाई जरुरी है़ परंतु पुर्ण बहुमत होते हुए भी शहर में अस्वच्छता का आलम है़ इस ओर नगराध्यक्ष की अनदेखी हो रही है़ सफाई कर्मियों का तीन माह से वेतन नहीं हुआ, नियमित सफाई न होने से गंदगी फैली हुई है़ इसका असर जनस्वास्थ्य पर हो रहा है.
इस मुद्दे को लेकर सोमवार को भाजपा पार्षदों ने असंतोष व्यक्त किया़ पश्चात सभापति जगन गाठे, सभापति सुनील वाजपेयी, स्वास्थ्य सभापति गंगा चकोले, गुटनेता प्रशांत ठाकूर, प्रकाश गुल्हाने, मिथुन बारबैले, कैलास गलहाट, रामू राठी, अजय कट्टमवार, हर्षल पांडे, उषा सोनटक्के, कांता कसर नगराध्यक्ष के कक्ष में पहुंचे़ जहां उनके नगराध्यक्ष के कुर्सी को चप्पल व बेशरम के पौधों का हार पहनाकर असंतोष व्यक्त किया़

Related Articles

Back to top button