नागपुर/दि.22– दिवाली की समाप्ति होते ही अब तुलसी विवाह और उसके बाद शादी समारोह का सीजन है. 24 से 27 नवंबर दौरान तुलसी विवाह होगा. उसके बाद शादी समारोह की तैयारियां शुरू होगी. यहां से शुरू होनेवाला शादी समारोह का सीजन मार्च तक और बाद में ग्रीष्मकाल में जून माह के अंत तक रहेगा.
विगत वर्ष के विवाह मुहूर्त की अपेक्षा इस बार जनवरी तथा फरवरी में अधिक मुहूर्त है. इस दो महीने में लगभग 28 दिन विवाह मुहूर्त है तथा मई और जून में दो मुहूर्त है. उस दृष्टि से नवरात्रि से ही सोना खरीदी की शुरू हो गई है. दिवाली के दौरान कपडे खरीदी के लिए अनेको का उत्साह है. निमंत्रण पत्रिका का वितरण अंतिम चरण में है. बिछायत, डेकोरेशन, कॅटरिंग, बॅण्डवाला, घोडेवाला, फेटेवाला, मेहंदीवाला, गुरूजी, डीजेवाला आदि की बुकिंग हुई है. एडवांस की रकम दी गई है. तुलसी विवाह होते ही शादी समारोह के लिए बाजार में आर्थिक उलाढाल दिखाई देगी.