विदर्भ

देहदान का संकल्प लेने वाले सवई दंपत्ति का सत्कार

संत राजेश्वर महाराज सार्वजनिक वाचनालय का उपक्रम

टाखरखेडा संभु/दि.14 – अपने पिता वामनराव सवई व्दारा मरणोपंरात देहदान की परंपरा को कायम रखते हुए समाजसेवी विजय सवई एवं पूर्णिमा सवई ने भी मराणोपरांत देहदान करने का संकल्प लेकर समाज के सामने एक आदर्श स्थापित किया है. जिसमें सवई दंपत्ति व्दारा देहदान का संकल्प लिए जाने पर संत ज्ञानेश्वर महाराज वाचनालय की ओर से सत्कार किया गया. सार्वजनिक वाचनालय के कार्यवाह एवं ग्राप उपसरपंच प्रदीप शेंडे के मार्गदर्शन में सत्कार समारोह का आयोजन किया गया था. सत्कार समारोह की अध्यक्षता सरपंचा रश्मी देशमुख ने की.
इस अवसर पर वाचनालय के उपाध्यक्ष अशोक मेश्राम, पुलिस पाटिल अजय मोहकर, संचालक संजय टवालारे, मराठी पत्रकार संघ तहसील अध्यक्ष संतोष शेंडे, किसनराव पिंगले, आर.एम. खटाले, ग्राप सदस्या सोनाली जामठे, अनिल कांडलकर, वैंकुठ देशमुख उपस्थित थे. सर्वप्रथम गान कोकिला स्व. लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. कार्यक्रम का प्रास्ताविक वाचनालय के संचालक व जेष्ठ पत्रकार अशोक शेंडे ने रखा. इस समय सवई दंपत्ति ने कहा कि मरणोपरांत देहदान का संकल्प लिया जाना चाहिए जिससे वैद्यकीय क्षेत्र के प्रशिक्षित डॉक्टरर्स को लाभ होगा और कार्यक्रम का संलचालन चर्मकार महासंघ के जिलाध्यक्ष निलेश जामठे ने किया तथा आभार संदीप शेंडे ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु ग्रंथपाल विद्या शेंडे, पियूष मेश्राम व वाचलानय के संचालकों ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button