नागपुर/दि. 22 – नागपुर से पिकनिक मनाने छिंदवाड़ा जिले के पिपलानारायणवार से लगे घोघरा वाटर फॉल आया परिवार बाढ़ में घिर गया है. फॉल में अचानक पानी आ गया और परिवार टापू पर ही फंस गया है. घटना 22 जून की दोपहर है. प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर पीपला और मोहगांव के तैराक बुलवाए और टीले के बीच फंसे लोगों को रस्सी के सहारे निकालने का प्रयास किया, लेकिन पानी का तेज बहाव और अंधेरे की वजह से लोगों को नही निकाला जा सका है. लोधीखेड़ा टीआई भूपेंद्र गुलबाके ने बताया कि पानी का तेज बहाव और अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू रोक दिया गया है. फिलहाल सभी लोग सुरक्षित हैं. रेस्क्यू टीम का एक व्यक्ति उनके पास पहुंच गया है. उससे फोन पर बातचीत हो रही है. पानी का बहाव कम होते ही इनका रेस्क्यू कर लिया जाएगा. वहीं मौके पर पांढुर्णा टीआई गोपाल घांसले, सौंसर तहसीलदार, महेश अग्रवाल, पांढुर्णा टीआई भूपेंद्र भी मौजूद हैं बताया जा रहा है कि दोपहर तक इस वाटर फॉल में पानी काफी कम था, लेकिन 3 बजे के आसपास पानी बढ़ गया. यहां आठ से 10 लोगों के फंसे हैं.