अचलपुर मंडी में गेहूं की आवक ने रिकार्ड तोडा
1 लाख बोरा गेहूं आया, प्रति क्विंटल 2500-3000 रुपए मिले दाम
अचलपुर/दि.21– अचलपुर कृषि उपज मंडी में सोमवार को रिकार्ड गेहूं की आवक दर्ज की गई. मंडी में 1 लाख बोरा गेहूं की आवक हुई. इतना ही नहीं तो प्रति क्विंटल 2500 से 3000 रुपए की कीमत भी किसानों को दी गई. इस समय रिकॉर्ड 1 लाख बोरी गेहूं की आवक हुई है. माल की गुणवत्ता के हिसाब से गेहूं की कीमत काफी ज्यादा है. घरेलू उपयोग के लिए साफ गेहूं की कीमत 2500 से 3000 तक है. इसकी तुलना में अमरावती मंडी में गेहूं की कम आवक हुई है. मध्यप्रदेश से बडी मात्रा में गेहूं की आवक इस मंडी समिति में हो रही है.
प्रत्येक गुरुवार या शुक्रवार को जुडवां शहरों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राहक बाजार समिति में प्रवेश करते है और पूछते है कि, क्या मध्यप्रदेश से गेहूं बोया गया है. अचलपुर, चांदूर बाजार तहसील में भी गेहूं बिक्री के लिए बडे पैमाने पर आ रहा है. आमतौर पर गेहूं की आवक अप्रैल माह से शुरू हो जाती है. बताया जाता है कि, इस माह में 68 हजार बोरी की आवक हुई है. जबकि शेष आवक मई माह में होती है. अप्रैल और मई दो महिनों में चना और सोयाबीन की खरीदी 40 हजार बोरी, तुअर की 16 हजार बोरी और मक्का की 4500 बोरी की आवक अप्रैल और मई महिने में हुई है. ज्वार उत्पादक किसान ज्वार के उत्पादन में वृद्धि से संतुष्ट है. अप्रैल माह में ज्वार की आवक 500 बोरी और मई में आवक बढकर 4 हजार बोरी हो गई है.
अमरावती मंडी में 622 बोरे आए
अमरावती कृषि उत्पन्न बाजार समिति में सोमवार को 622 बोरा गेहूं आया. लोकवन गेहूं को 2450 से लेकर 2800 प्रति क्विंटल का दाम दिया जा रहा है. इसी तरह सोयाबीन की सर्वाधिक आवक हुई. सोयाबीन के 6578 बोरों की आवक दर्ज की गई. मंडी में चना के 3132 बोरे मंडी में पहुंचे. तुअर की 3328 बोरियों की आवक हुई. तुअर को बम्पर दाम मिल रहे है. पहली बार 11600 से 12060 के प्रति क्विंटल दाम को तुअर को मिल रहे है.