तलवेल/दि.22 – चांदूर तहसील में वर्ष 2020-21 के रब्बी के आर्थिक मौसम में तहसील के 3380.50 हे. क्षेत्रफल में गेहूं की बुआई की गई थी. प्रतिवर्ष नाफेड के जरिए योग्य समर्थन मूल्य भाव में किसानों के फसल की खरीदी की जाती है. इस वर्ष नाफेड की ओर से गेहूं की खरीदी करने के लिये पंजीयन प्रक्रिया बीते 15 अप्रैल से हुई है. यह जानकारी सहकारी खरीदी-बिक्री के सचिव अशोक सिनकर ने दी.
चांदूर बाजार तहसील में गेहूं फसल का उत्पादन बड़े पैमाने पर लिया जाता है. इस वर्ष भी 3380.50 हेक्टर क्षेत्रफल में गेहूं की बुआई की गई. फसल भी बेहतर होने से किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली. लेकिन कुछ दिन पहले हुए बेमौसम बारिश से गेहूं की फसल का नुकसान हुआ. किसानों को योग्य समर्थन भाव मिले. इसलिए अलग-अलग उपाय योजना चलाना आरंभ किया है. चांदूर बाजार तहसील में गेहूं पंजीयन की शुरुआत हो चुकी है. 30 अप्रैल तक यह पंजीयन शुरु रहेगा. इसके अलावा पंजीयन के लिये 7/12, आधार कार्ड, बैंक पासबुक जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज जोड़ना अनिवार्य किया है. अब तक 1747 किसानों ने पंजीयन करवाया है. जिनमें से 618 किसानों का 9,475 क्विंटल चना नाफेड की ओर से खरीदी किया है.