मोर्शी तहसील में पांच सिंचन प्रकल्प का पानी किसानों को कब मिलेगा?
अधिकारियों की उदासीन कार्यप्रणाली के कारण 1394 हेक्टेअर क्षेत्र सिंचन से वंचित
* 18 करोड रुपए के काम की जांच करने की रुपेश वालके की मांग
मोर्शी/दि.11-वरुड तहसील के सूखे इलाको को वरदान साबित होनेवाले सिंचन प्रकल्प के काम को पूर्ण करने के लिए किसानों के खेतो तक पाईपलाईन के जरिए पानी पहुंचाने का सपना साकार कर मोर्शी-वरुड तहसील को सुजलाम सुफलाम करने विधायक देवेंद्र भुयार के नेतृत्व में युद्धस्तर पर काम जारी है. मोर्शी तहसील के पाक नदी सिंचन प्रकल्प से 1394 हेक्टेअर सिंचित किए जानेवाले पाईपलाईन के काम को जल्द पूर्ण कर मार्च 2023 तक सभी को पानी मिलने की सूचना विधायक देवेंद्र भुयार ने संबंधित विभाग को दी थी. लेकिन अधिकारियों के अनदेखी और ठेकेदार की लापरवाही के कारण दापोरी, हिवरखेड, पाला, मायवाडी, उमरखेड सहित लाभ क्षेत्र के विविध गांव के किसान पिछले तीन साल से पानी की प्रतीक्षा में है. संबंधित विभाग के अधिकारी व ठेकेदारों की उदासीन कार्यप्रणाली के कारण हजारो किसान सिंचन से वंचित रहने का आरोप एनसीपी के तहसील उपाध्यक्ष रुपेश वालके ने किया है.
विधायक देवेंद्र भुयार द्वारा पाक नदी लघु सिंचन प्रकल्प के जरिए किसानों के खेतो तक नहर के जरिए वितरण प्रणाली के काम के लिए करोडो रुपए के निधि का प्रावधान कर दिए जाने से उमरखेड, हिवरखेड, दापोरी, मायवाडी, डोंगरयावली, मोलवण, बोपलवाडी, घोडदेव बु., घोडदेव खुर्द आदि परिसर के 1394 हेक्टेअर क्षेत्र सिंचन में आनेवाला था. लेकिन पिछले तीन साल से सिंचन क्षेत्र के काम पूर्ण नहीं हुए है. इस काम की जांच कर किसानों को सिंचन से वंचित रखनेवाले संबंधित अधिकारी व ठेकेदार पर कार्रवाई कर पाक सिंचन प्रकल्प की नहर के काम तत्काल पूर्ण कर किसानों के खेतो तक पानी उपलब्ध कर देने की मांग एनसीपी के तहसील उपाध्यक्ष रुपेश वालके ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और विधायक देवेंद्र भुयार के पास की है. 31 मई तक काम पूर्ण न होने और संबंधितो पर कार्रवाई न होने पर हजारो किसानों की उपस्थिति में तीव्र आंदोलन छेडने की चेतावनी वालके द्वारा दी गई है.