विदर्भ

प्रशांत कोरटकर के पास कहां से आई आलिशान रोल्स रॉयल

महंगी कार का मोतेवार कनेक्शन भी आया सामने

* कोरटकर अब भी फरार, तलाश जारी
नागपुर /दि. 28 – इतिहास संशोधक इंद्रजित सावंत को धमकी देने के मामले में पुलिस द्वारा प्रशांत कोरटकर की खोजबीन की जा रही है. जो अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है और गिरफ्तारी पूर्व जमानत मिलने हेतु प्रयास कर रहा है. वहीं कोरटकर की तलाश जारी रहते समय उसकी चल-अचल संपत्ति की जानकरी धीरे-धीरे सामने आने लगी है. जिसके तहत पता चला है कि, चिटफंट घोटाला मामले को लेकर विगत 9 वर्षों से जेल में रहनेवाले महेश मोतेवार की आलिशान रोल्स रॉयल कार को प्रशांत कोरटकर द्वारा उपयोग में लाया जा रहा है. खास बात यह है कि, इस कार के फोटो व वीडियो खुद कोरटकर ने ही सोशल मीडिया पर शेयर किए है.
बता दें कि, महेश मोतेवार ने चिटफंड के जरिए करीब साढे 4 लाख लोगों के साथ जालसाजी करते हुए 4700 करोड रुपयों का गबन किया. जिसे लेकर दिसंबर 2015 में मोतेवार की गिरफ्तारी हुई थी और वह तब से ही जेल में बंद है. मोतेवार की गिरफ्तारी के बाद उसकी संपत्ति की नीलामी भी की गई थी. वहीं अब मोतेवार की कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड रहनेवाली रोल्स रॉयल कार कोरटकर के पास पाई गई है. जिसे लेकर आश्चर्य जताया जा रहा है. इस कार की कीमत करीत 7 करोड रुपयों के आसपास बताई गई है.
उल्लेखनीय है कि, प्रशांत कोरटकर अक्सर ही अपनी आलिशान जीवनशैली के फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करता है. जिसमें कई महंगी गाडियों सहित कई प्रतिष्ठित लोगों के साथ मुलाकात के फोटो भी उसके फेसबुक अकाऊंट पर दिखाई देते है. खास बात यह है कि, प्रशांत कोरटकर अक्सर ही पुलिस विभाग के उच्चपदस्थ अधिकारियों के साथ अपने फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करता है और पुलिस अधिकारियों का उल्लेख अपने नजदिकी मित्र के तौर पर करता है. साथ ही कई बडे राजनेताओं के साथ भी प्रशांत कोरटकर के नजदिकी संबंध बताए गए है.

Back to top button