विदर्भ

चौथी बार जाते समय अचानक पानी बहा और किसान बह गया

मृतक के भाई ने दी येवदा पुलिस थाने में शिकायत

  • शहानुर जलाशय प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग

दर्यापुर/दि.28 – शहानुर जलाशय प्रशासन की लापरवाही के कारण एक किसान नदी में बह गया. यह घटना 20 सितंबर को घटी थी. सामाजिक कार्यकर्ता नकुल सोनटक्के ने इस बारे में जिलाधिकारी से शिकायत की. इसके बाद यह मामला अब अच्छा खासा गरमा गया है. मृतक के भाई येवदा निवासी अनवर खान जहागिर खान ने इस मामले में शहानुर जलाशय प्रशासन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए येवदा पुलिस थाने में लिखित शिकायत दी है. खेत से चौथी बार जाते समय नदी में अचानक पानी का प्रवाह बढ जाने के कारण अनवर खान का भाई बह गया, ऐसा आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में न्याय देने की मांग की है.
दर्यापुर तहसील के येवदा निवासी किसान समीउल्ला खान जहागिर खान (37) यह शहानुर नदी के उसपार इटकी गांव को जोडने वाले रास्ते पर स्थित खेत में खाद के बोरे लेकर जा रहा था, ऐसे में अचानक नदी का पानी बढ जाने के कारण वह नदी के बहाव में बह गया. 20 सितंबर को हुई इस घटना के मामले में नकुल सोनटक्के ने जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए शहानुर जलाशय प्रशासन के संबंधितों के खिलाफ सदोष मनुष्यवध का अपराध दर्ज करने की मांग की थी. इसके बाद मृतक के भाई अनवर खाने ने येवदा पुलिस थाने में लिखित शिकायत दी है. अनवर खान ने दी शिकायत के अनुसार 20 सितंबर की सुबह 7 बजे उनका भाई समीउल्ला खान, सागर कैकाडी, आसिफ खान, मोहम्मद शकील, जमिरुद्दीन और वे खुद शहानुर नदी के उस पार इटकी गांव को जोडने वाले रास्ते पर स्थित खेत में खाद व छिडकाव करने के लिए गए थे. उस समय पहली बार नदी के उसपार खाद का बोरा लेकर उसका भाई समीउल्ला खान गया था. दूसरी बार छिडकाव का यंत्र व दवा लेकर गया. तीसरी बार नदी से सभी सामान लेकर निकले. उस समय शहानुर नदी में घुटने से छोटे उपर पानी था, मगर चौथी बार चक्कर लगाते समय नदी का पानी अचानक बढ गया. उस बीच उसके भाई ने नदी के प्रवाह से किनारे की ओर उसे ढकेल दिया, परंतु बहाव इतना तेज हो गया कि, समीउल्ला खान पानी के बहाव में बह जाने के कारण दिखाई ही नहीं दिया, ऐसा शिकायत में स्पष्ट उल्लेख किया है. शहानुर जलाशय प्रशासन ने पानी छोडने से पहले किसी भी तरह की सूचना ग्रामपंचायत, पुलिस थाने व पटवारी कार्यालय को नहीं दी. इसके कारण जलाशय प्रशासन की लापरवाही के चलते उनका भाई नदी के बहाव में बह गया. जलाशय प्रशासन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग अनवर खान ने दी है.

Related Articles

Back to top button