नागपुर /दि. 31– पहले दिन विवाह होने के बाद रिसेप्शन के लिए गए दूल्हे के घर में ही शातीर चोर ने हाथ साफ कर 11 लाख रुपए नकद और सोने-चांदी के आभूषण सहित 16 लाख 70 हजार रुपए का माल चूरा लिया. यह घटना हुडकेश्वर थाना क्षेत्र के मंगलदीप नगर में शनिवार 28 दिसंबर की मध्यरात्री को 12.30 बजे के दौरान उजागर हुई. इस प्रकरण में अल्पेश बंडूजी ठाकरे (28) की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक अल्पेश ठाकरे का प्रॉपर्टी डिलिंग का व्यवसाय है. शुक्रवार को उसका विवाह संपन्न हुआ. पश्चात शनिवार 28 दिसंबर को घोगली के सभागृह में रिश्तेदारों के साथ शाम 7.30 बजे वह गया. इस दौरान शातीर चोर ने घर के पीछे से किचन का दरवाजा तोडकर भीतर प्रवेश किया. घर की अलमारी में खेती और विवाहकार्य के लिए रखे 11 लाख रुपए नकद और दुल्हन के सोने के आभूषण सहित कुल 16 लाख रुपए का माल चूरा लिया. रिसेप्शन समाप्त होने के बाद मेहमानो के साथ अल्पेश घर पहुंचा तब उसे घर का सामान अस्तव्यस्त पडा दिखाई दिया. उसने अलमारी खोलकर देखा तो उसमें से नकद राशि और आभूषण गायब थे. शादी के बाद इस तरह घर के पैसे और आभूषण चोरी होने से उसे बडा झटका लगा. तत्काल पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.