विदर्भ

विधायकों की कानाफूसी भी हो जायेगी रिकॉर्ड

विधान भवन में अत्याधुनिक साउंड सिस्टम

* मेज पर होगी स्क्रीन, शीतसत्र से संभव

नागपुर/दि.29– विधायकों को अब नागपुर विधान मंडल के दोनों सदनों में आपस में सोच समझकर बातचीत करनी पडेगी. भवन में ऐसी अत्याधुनिक साउंड सिस्टम लग रही है. जो माइक के आसपास दबेश्वर में की गई बात भी स्पष्ट रूप से रिकॉर्ड कर सकेगी. संवेदनशील माइक के साथ प्रत्येक विधायक की मेज पर स्क्रीन भी रहेगी. जिसके माध्यम से वे अपडेट हो सकेंगे.
विधानमंडल का शीतसत्र आगामी दिसंबर में हैं. सचिवालय की टीम नागपुर पहुंचकर बैठकें ले रही हैं. पिछले दिनों हुई बैठक में दोनों सदनों के साउंड सिस्टम पर चर्चा हुई. जानकारी दी गई कि साउंड सिस्टम अपडेट किया गया है. नये सिस्टम को स्थापित करने के निर्देश दिए गये है. अब नागपुर और मुंबई दोनों स्थानों के विधान भवन समान हो गए है. नागपुर में आधुनिक सिस्टम लगा है. विदेशी उपकरण भी लगाए जा रहे. विधायको की आवाज साफ सुनाई देगी. वे दूसरों की बात भी सुन सकेंगे. ट्रांसलेटर की सुविधा पर भी विचार होने की जानकारी हैं. स्पीकर जिस विधायक को बोलने का अवसर देंगे उसका ही माइक शुरू होगा. विधान मंडल का दोनों सदनों का साउंड सिस्टम चर्चित रहा है.

Related Articles

Back to top button