विदर्भ

ओवरलोड रेती ढुलाई करने वालों पर आशीर्वाद किसका?

मोर्शी शहर में चर्चा का बाजार गर्म

मोर्शी/दि.7 – शहर में तडके 5 बजे से रोजाना 15 से 20 रेती के ओवरलोड ट्रक तेजी से दौडते है. इसके बाद भी अधिकारी उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करते. उन वाहन चालकों पर किस अधिकारी या पदाधिकारी का आशीर्वाद है, ऐसी चर्चा का बाजार शहर में गर्म है.
जयस्तंभ चौक से तडके 5 बजे अमरावती, वरुड, चांदूर बाजार के ट्रक मालिक अपनी कार घुमाते हुए दिखते हैं. नागपुर या चांदूर मार्ग से रेती के वाहन ले जाते समय उन ट्रक के सामने मालिकों की बडी गाडी चलती है. शहर से इतने बडे पैमाने में रेती की तस्करी होने के बाद भी अधिकारी किसी तरह की कार्रवाई नहीं करते. जबकि इसके विपरित गरीब ट्रैक्टर वाले नदी नाले से अगर रेती भरकर ले जाते है तो, उनपर निश्चित ही कार्रवाई की जाती हैं. शासन को वे इसी कार्रवाई से यह दर्शाते है कि वह कार्रवाई कर रहे, जिससे रेत माफिया व अधिकारियों के बीच मधुर संबंध होने की बात उजागर होती है. शहर से ओवरलोड यातायात करने वाले रेती तस्करों के शहर में एजंट है. उनके अधिकारियों के साथ अच्छे संबंध है, ऐसा बताया जा रहा हैं. अधिकारी रास्ते पर कहा है, इसकी जानकारी एजंट व्दारा ट्रक चालक को मोबाइल पर दी जाती है. अधिकारी जिस रास्ते से गुजरते है, ट्रक चालक उस रास्ते से अपना वाहन हटा लेते है. हकीकत में रात का अंधेरा होने के बाद गौण खनिजा का उत्खनन नहीं किया जा सकता. परंतु मोर्शी शहर में रात के वक्त भी बडे पैमाने पर रेती की ढुलाई की जाती है. फिर भी उनके खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं होती.

Related Articles

Back to top button