नागपुर /दि. 15– अमरावती की भाजपा उम्मीदवार नवनीत राणा को अलग न्याय और रामटेक की रश्मि बर्वे के साथ अन्याय, इस तरह दोहरी भूमिका इस चुनाव में दिखाई दी. जो कानून रामटेक को लागू होता है, वह अमरावती में कैसे बदलता है, ऐसा सवाल कांग्रेस नेता डॉ. कन्हैयाकुमार ने शनिवार को उमरेड में किया. रामटेक लोस चुनाव के कांग्रेस उम्मीदवार श्यामकुमार बर्वे के समर्थन में आयोजित प्रचार सभा में वे बोल रहे थे. उन्होंने केंद्र सरकार की नीति पर कडी आलोचना की. कन्हैयाकुमार ने कहा कि, भाजपा 400 पार का नारा लगा रही है. चुनाव होना बाकी है. जब तक मतदाता मतदान नहीं करेंगे, तब तक आप दावा कैसे कर सकते है. पूरी दाल ही काली रहने से सत्ता के अहंकार को सबक सिखाएं, ऐसा आवाहन उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय को किया.
उमरखेड के पुराने बस स्टैंड परिसर में आयोजित इस सभा में किसान आत्महत्या, महंगाई, बेरोजगार, जातिवाद, भारतीय संविधान, महिला अत्याचार, भ्रष्टाचार आदि मामले उठाते हुए उन्होंने गद्दारों को धूल चटाने का आवाहन किया. किसानों द्वारा उत्पादित माल को कम दाम और अमीरों द्वारा उत्पादित चीजों के दाम आसमान को छू रहे है. पूरी अर्थ व्यवस्था गडबड गई है. गुलामी, बुरी प्रवृत्ति व बेईमानी का सर्वत्र बोलबाला रहनेवाले इस देश में जनतंत्र को जिंदा रखने का काम करे, ऐसा भी कन्हैयाकुमार ने कहा.