न्या. पुष्पा गणेडीवाला का त्यागपत्र मंजूर
नागपुर/दि.15 – स्कीन टू स्कीन टच यह विवादग्रस्त निर्णय देनेवाली मुंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ के अतिरिक्त न्यायमूर्ति पुष्पा गणेडीवाल का त्यागपत्र राष्ट्रपति ने मंजूर किया है. इस संदर्भ में सोमवार को अधिसूचना जारी की गई. सर्वोच्च न्यायालय की कॉलेजियमने सेवा में कायम न करने के कारण न्या. गणेडीवाला ने विगत 11 फरवरी को त्यागपत्र दिया था.
स्कीन टू स्कीन टच निर्णय पर पूरे देश में आलोचना हुई थी. उसके बाद सर्वोच्च न्यायालय ने वह विवादग्रस्त निर्णय रद्द किया. विवादग्रस्त निर्णय से पूर्व सर्वोच्च न्यायालय का कॉलेजियमने न्या. गणेडीवाल को सेवा में कायम करने की केन्द्र सरकार से शिफरिस की थी. विवादग्रस्त निर्णय के बाद वह शिफरिस पीछे लेकर न्या. गणेडीवाला को अतिरिक्त न्यायमूर्ति के रूप में एक वर्ष की समयावधि दी गई थी. यह अवधि खत्म होने से पूर्व उन्हें सेवा में कायम करना जरूरी था. परंतु वैसा नहीं हुआ. परिणामस्वरूप उन्हें समयावधि खत्म होने के एक दिन पहले ही त्यागपत्र दिया था.