अन्य शहरमहाराष्ट्रविदर्भ

सोशल मीडिया पर पहचान बढाकर विधवा से दुराचार

शादी का झांसा देकर 2 लाख रूपये की ठगी

गोंदिया/दि.11- सोशल मीडिया पर एक अनजान व्यक्ति के साथ जान-पहचान बढाने के साथ ही दोस्ती करना गोंदिया निवासी एक विधवा महिला को काफी महंगा पडा है. सोशल मीडिया के जरिये इस महिला से पहचान बढाकर दिलीप यादव नामक व्यक्ति ने उससे विवाह करने का ढोंग किया और शारीरिक संबंध प्रस्थापित करने के बाद 2 लाख रूपये लूटकर भाग निकला. जिसके बाद महिला की शिकायत पर गोंदिया पुलिस ने आरोपी को पुणे से गिरफ्तार किया.
जानकारी के मुताबिक गोंदिया निवासी विधवा महिला की मध्यप्रदेश निवासी 39 वर्षीय दिलीप यादव से दोस्ती हुई. पश्चात दोनों एक-दूसरे के साथ चैटिंग करने लगे. इस बातचीत के दौरान यह महिला विधवा रहने की बात पता चलते ही दिलीप यादव ने उसे बताया कि, वह अपनी पत्नी से काफी परेशान था और उसने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया है. जिसके बाद दिलीप यादव गोंदिया पहुंचा और उसने पीडिता के साथ मंदिर में जाकर शादी की. पश्चात ये दोनोें गोंदिया में ही पति-पत्नी के तौर पर रहने लगे और दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी स्थापित हुए. किंतु कुछ दिन पश्चात आरोपी दिलीप यादव इस महिला से 1 लाख 99 हजार रूपये लेकर पुणे चला गया और जब वह कई दिनों तक वापिस नहीं लौटा, तब महिला को कुछ संदेह हुआ और उसने पुलिस थाने पहुंचकर दिलीप यादव के खिलाफ जालसाजी व शारीरिक शोषण का मामला दर्ज कराया. पश्चात गोंदिया पुलिस ने पुणे जाकर दिलीप यादव को गिरफ्तार कर लिया.

Related Articles

Back to top button