
नागपुर/ दि.22 – शराबी पति व्दारा लगातार पत्नी को प्रताडित किये जाने से परेशान होकर एक उच्च शिक्षित महिला ने आत्महत्या कर ली. यह घटना नागपुर के चंद्रमणी नगर में घटी. इस मामले में महिला के भाई की शिकायत पर पुलिस ने पति के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.
पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार संध्या बनसोडे नामक युवती को 19 जुलाई 2020 को चंद्रमणी नगर निवासी देवेंद्र बनसोड (43) से विवाह हुआ था. विवाह के बाद देवेंद्र कोई भी काम नहीं करता था. वह लगातार संध्या को मायके से रुपए लाने के लिए सताता था. संध्या ने उसके भाई राहुल खडतडे से उसके यवतमाल स्थित घर जाकर कईबार रुपए मांगे. भाई ने भी उसकी सहायता की. महिला के माता-पिता का निधन हो जाने के कारण पूरी जिम्मेदारी राहुल पर आ गई. वह उसके बाद संध्या की आर्थिक सहायता नहीं कर पाया. इस बात को लेकर संध्या के साथ और ज्यादा अत्याचार करने लगा. संध्या ने उसकी बहन को इस बारे में बताया था. पति की प्रताडना काफी अधिक बढ जाने के कारण आखिर संध्या ने अपने ही घर में घातक कदम उठाकर आत्महत्या कर ली.