विदर्भ

पति की परेशानी से पत्नी की आत्महत्या

काटी गांव की घटना

वरुड/दि.14 – तहसील के काटी गांव में रहने वाली 40 वर्षीय गौरी कुटे 12 अक्तूबर की दोपहर में फांसी लगी अवस्था में पायी गई थी. इस मामले में गौरी कुटे के भाई ने गौरी के पति, देवर, ससुर व सास के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने की शिकायत बेनोडा पुलिस थाने में दर्ज कराई है. घटनास्थल से फरार होने वाले पति व ससुर को पुलिस ने हिरासत में लिया है. गौरी की आत्महत्या है या हत्या इस बात को लेकर संदेह भी जताया जा रहा है.
शिकायत के अनुसार जरुड निवासी रमेश रहाटे की एकलौती बेटी गौरी की शादी 18 साल पहले काटी निवासी रत्नाकर कुटे के साथ हुआ था. रत्नाकर कुटे शराब के नशे में पत्नी गौरी और अपनी दोनों बेटियों के साथ मारपीट करता था. वहीं गौरी से पैसोंं की डिमांड कर रहा था. डेढ माह पहले ही गौरी की बडी बेटी रागिनी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इसे लेकर भी यह हत्या है या आत्महत्या, यह रहस्य बरकरार है. रागिनी की आत्महत्या के बाद रत्नाकर व सुसराल के सदस्यों ने गौरी व उसकी छोटी बेटी को परेशान करना शुरु किया था. गौरी व्दारा फांसी लगा लेने की बात जरुड में रहने वाले मायके के सदस्यों को पता चलते ही वे तुरंत काटी पहुंचे. इस समय पति रत्नाकर कुटे, ससुर अजाबराव उर्फ बाबाराव कुटे व देवर रामानंद कुटे फरार हो गए थे. बेनोडा पुलिस ने पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम कराया. इसके बाद जरुड में गौरी कुटे का अंतिम संस्कार किया गया. थानेदार मिलिंद सरकटे के मार्गदर्शन में पीएसआई दिलीप श्रीराव मामले की जांच कर रहे है.

Back to top button