बाघ के हमले में पति के सामने पत्नी की मौत

तीन दिनों में बाघ के हमले में पांच महिला मृत

* मूल तहसील की घटना
चंद्रपुर /दि.13- तेंदूपत्ता तोडने के लिए जंगल में गई और एक महिला की बाघ में हमले में मृत्यु हो गई. बाघ ने हमला किया, तब उसके माता-पिता सहित पति भी सामने ही खडे थे. उन्होंने बाघ को भगाने के लिए चिखना भी शुरु किया. लेकिन वह लोग महिला का बचान करने में विफल साबित हुए. यह घटना सोमवार को सुबह 7.30 बजे के दौरान मूल तहसील के भादूर्णा बीट के 793 में घटित मृतक महिला का नाम भूमिका दीपक भेंडारे है.
सोमवार 12 मई को भूमिका अपने माता-पिता, चाचा-चाची और पति के साथ तेंदूपत्ता तोडने के लिए भादूर्णा जंगल में गई थी. तेंदूपत्ता तोडते समय उसके पति के सामने ही बाघ ने हमला कर दिया. इस हमले में भूमिका की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. घटना के बाद शव उठाने से मृतक के परिजनों द्वारा इंकार किये जाने पर तनाव की स्थिति निर्माण हो गई थी. पश्चात वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल पहुंचकर मृतक महिला के परिजनों व नागरिकों को समझाया. पश्चात शव उठाया गया. भाउजी गावतुरे की बेटी भूमिका का विवाह केवाडा पेठ निवासी दीपक भेंडारे के साथ हुआ था. अपने पति के साथ वह पिता के यहां रहने आ गई थी. पेट भरने के लिए दोनों जहां काम मिले वहां काम करते थे. सोमवार को सुबह भादूर्णा बीट के 793 में माता-पिता, चाचा-चाची और पति के साथ वह तेंदूपत्ता तोड रही थी, तब अचानक बाघ ने भूमिका पर हमला कर लिया. उस समय कुछ दूरी पर स्थित उसके माता-पिता और पति ने चिखना शुरु कर भूमिका की जान बचाने का प्रयास किया. बाघ वहां से भाग गया, लेकिन इस हमले मे ंविवाहिता की मृत्यु हो गई. इस घटना की जानकारी वनविभाग को दी गई. घटनास्थल पर वनविभाग और पुलिस प्रशासन के अधिकारी पहुंच गये.

* शव न उठाने की भूमिका
रविवार 11 मई को नागाला में एक वृद्ध महिला की भी बाघ के हमले में मृत्यु होने से नागरिकों ने वनविभाग के विरोध में तीव्र रोष व्यक्त किया था. जब तक बाघ का बंदोबस्त नहीं होता, तब तक शव न उठाने की भूमिका ग्रामवासियों द्वारा लिये जाने से तनाव निर्माण हो गया था. परिष्ठ अधिकारियों द्वारा मृतक के परिजनों व नागरिक को समझाकर बाघ का बंदोबस्त करने का आश्वासन दिया गया. साथ ही मृतक के परिजनों को नकद 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दिये जाने के बाद वातावरण शांत हुआ. पुलिस और वन अधिकारियों ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए मूल उपजिला अस्पताल पहुंचा दिया.

* बाघ का बंदोबस्त करने की मांग को लेकर ग्रामवासी आक्रामक
रविवार 11 मई को मूल तहसील में नागाला निवासी एक वृद्ध महिला और शनिवार को मूल तहसील के शिंदेचाही के तीन महिलाओं का बाघ ने शिकार किया था. तीन दिनों में बाघ के हमले में पाचं महिला शिकार हुई है. बाघ का बंदोबस्त करने की नागरिक जोरदार मांग कर रहे है. लेकिन वनविभाग इसमें विफल साबित हो रहा है, ऐसा नागरिकों का कहना है.

Back to top button