दो बेटी की जिम्मेदारी रहने से पत्नी को जमानत

पति के हत्या के आरोप में थी गिरफ्तार

नागपुर /दि.20– पति की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार रही पत्नी को दो नाबालिग बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी रहने की बात ध्यान में रखते हुए सशर्त जमानत पर छोडा गया. मुंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ के न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा व न्यायमूर्ति के. वी. विश्वनाथन ने यह फैसला सुनाया.
जानकारी के मुताबिक जमानत पर छोडी गई महिला का नाम चंद्रपुर निवासी लक्ष्मी पोडे है. जबकि मृतक का नाम अमोल था. उसे शराब की लत थी. वह हमेशा लक्ष्मी के साथ विवाद करता था और मारपीट भी करता था. 17 जुलाई 2024 को मध्यरात्रि के बाद अमोल ने लक्ष्मी पर चाकू से हमला किया. इस कारण लक्ष्मी ने अपनी जान बचाने के लिए वह चाकू झपटकर अमोल के पेट में घोंप दिया. इस घटना में अमोल की मृत्यु हो गई. लक्ष्मी पिछले 10 माह से कारागृह में है. अमोल की हत्या करने के पीछे उसका कोई गलत मकसद नहीं था. न्यायालय ने यह फैसला सुनाते समय हर पहलूओं का विचार किया. आरोपी की तरफ से एड. मनन डागा ने काम संभाला.

Back to top button