विदर्भ

जंगली सुअर ने महिला मजदूर पर किया हमला

दर्यापुर/दि.26 – तहसील के शिवर खेत शिवार के खेत कपास चुनने के लिए गई महिला मजदूर पर जंगली सुअर ने हमला करने की घटना शुक्रवार को घटी. जिसमें सविता जानराव गावंडे (52, शिवर) गंभीर जख्मी हुई है. सविता गावंडे शुक्रवार को गांव के एक किसान के खेत में कपास चुनने गई थी. दोपहर 2 बजे के दौरान जंगली सुअर अचानक उस पर हमला कर दिया. इसी दौरान आसपास के मजदूरों ने शोर मचाने से जंंगली सुअर वहां से भाग गया. किसान प्रवीण देशमुख ने उसे दर्यापुर उप जिला अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद महिला को आगे के इलाज के लिए अमरावती भेज दिया गया है.

Back to top button