विदर्भ

सुको के फैसले के बाद ईडी के समक्ष पेश होऊंगा

 देशमुख का कथन

नागपुर/प्रतिनिधि दि.20 – राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने सोमवार को कहा कि, वह मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनकी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद जांच के संबंध में बयान दर्ज कराने के लिए ईडी के समक्ष पेश होंगे.
राकांपा नेता का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब एक दिन पहले निदेशालय ने नागपुर जिले में उनके दो आवास पर छापे मारे थे. देशमुख इससे पहले पूछताछ के लिए समन के बावजूद ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए थे. वीडियों संदेश में देशमुख ने कहा, ईडी ने मेरे परिवार की संपत्ति अस्थायी रुप से जब्त कर ली है, जो करीब चार करोड रुपए है. उनके बेटे सलिल देशमुख ने 2006 में 2.67 करोड रुपए की जमीन खरीदी थी, जिसे भी जब्त कर लिया है. मीडिया में आई कुछ खबरों में कहा गया है कि, ईडी ने सलिल की 300 करोड रुपए की जमीन जब्त कर ली है, जो दरअसल मेरे बेटे की कंपनी ने 2.67 करोड रुपए में खरीदी थी. ये समाचार गुमराह करने वाले हैं.

Related Articles

Back to top button