मुख्य समाचारविदर्भ

स्कूल जायेंगे तो बनेंगे गुरुजी

विधायक राजकुमार पटेल के हस्ते कोरकू गित का विमोचन

* विद्यार्थियों में जनजागृति के लिए पहली बार बना गित
धारणी/ दि.28– कोरोना महामारी के कारण लंबे अरसे से स्कूल बंद होने के कारण स्कूल जाने की रूचि विद्यार्थियों में कम हो गई. विद्यार्थियों में जनजागृति लाकर विद्यार्थियों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित करने वाला कोरकू भाषा में पहला गित तैयार किया गया है. कोरकू और हिंदी में बने इस गित का विमोचन धारणी के विधायल राजकुमार पटेल के हस्ते किया गया. इस समय उपस्थित विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए विधायक पटेल ने कहा कि, स्कूल जायेेंगे तभी गुरुजी व अधिकारी बनेंगे.
कार्यक्रम में विधायक राजकुमार पटेल ने ऐसे गित बनाने वालों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, ऐसा कोरकू गित अब तक नहीं बना है और ना ही ऐसे गित के लिए इतना बडा कार्यक्रम लिया गया. इस गित से आगे विद्यार्थियों को काफी फायदा होगा. इसके साथ ही इन कलाकारों का सम्मान भी बढेगा, ऐसा प्रतिपादन भोकरबर्डी स्थित राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज आदिवासी आश्रम शाला में आयोजित विमोचन के कार्यक्रम में विधायक राजकुमार पटेल ने व्यक्त किया. इस कार्यक्रम में विधायक पटेल के अलावा दिलीप जावरकर, मन्नुलाल बेठे, रामगोपाल मावस्कर, पूर्व सैनिक नारायण सावलकर, रुपलाल बेठेकर, सानु बाबू भिलावेकर, प्रेमलाल भिलावेकर, साबुलाल भिलावेकर, मनिष पटेल, राकेश भिलावेकर, रविंद्र बेलसरे, इनाश कासदेकर, नितीन सातोटे आदि उपस्थित थे.
बनाये गए कोरकू गित को यू ट्यूब पर भी प्रसारित किया जा रहा है. इस गित के गितकार और गायक में मुख्य कलाकार प्रेमलाल भिलावेकर है. संगीतकार मनोज कस्तुरे, दिग्दर्शक व छायांकन उज्वल ताठे, सहायक दिग्दर्शक व सहायक छायांकन एस.गजभिये, मुख्य कलाकार प्रेमलाल भिलावेकर, कोरियोग्राफर मायकल राठोड, मेकअप आर्टिस्ट सागर भिलावेकर, विशेष धन्यवाद ममता मैडम, पारडे सर, राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज आदिवासी आश्रम शाला ने किया है.

Related Articles

Back to top button