विदर्भ

तामसवाड़ी रास्ता तीन माह में बनाकर देंगे

आश्वासन पर टला शिवसेना का आंदोलन

दर्यापुर/दि.20 – तहसील के तामसवाड़ी ग्राम में रास्ते की दुर्दशा दूर कर तत्काल निर्माण कार्य शुरु कराने की मांग को लेकर भड़क उठे शिवसैनिकों ने जिला परिषद के सीईओ की केबिन में ठिया आंदोलन स्थगित किया. पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकूर की उपस्थिति में जि.प. अध्यक्ष बबलू देशमुख ने अगले तीन माह में यह रास्ता बनाकर देने का वादा किया. वहीं विधायक बलवंत वानखडे ने डामरीकरण करवाने का आश्वासन दिया.
इस बीच शिवसेना जिला प्रमुख दिनेश बूब, महिला जिला प्रमुख मनीषा टेंभरे, महानगर प्रमुख पराग गुडधे ने तत्काल जिप कार्यालय पहुंचकर सभी को जिप उपाध्यक्ष विट्ठलराव चव्हाण के केबिन में बिठाया. यहां से सीईओ पंडा को फोन लगाकर शिवसेना की उग्र भावनाओं से अवगत कराया. जिला प्रमुख बूब की सूचना पर पालकमंत्री एड. यशोमती ठाकूर ने शिवसैनिकों से मुलाकात के लिए कलेक्टर ऑफीस बुलाया. आंदोलकारी शिशवसैनिकों ने तामसवाड़ी रास्ते का निर्माण कार्य तत्काल शुरु करने की मांग की. जिस पर पालकमंत्री के मार्गदर्शन में जि.प. अध्यक्ष बबलू देेशमुख ने अगले तीन माह में तामसवाड़ी रास्ते की मरम्मत करवाने का आश्वासन दिया.
इस समय दिनेश बूब, मनीषा टेंभरे, पराग गुडधे, गजानन पाटिल वाकोडे,गोपाल पाटिल अरबट,बबनराव विल्हेकर, गजानन चांदुरकर, गणेश गावंडे, प्रवीण बायस्कर, निलेश पारडे, योगेश बुंदे, गजानन बावणेर,महेन्द्र भांडे,भरत चोरपगार,राजीव वालसे, कमलेश वानखडे, दिनेश शेजे,दिनेश वडतकर,अमोल धर्माले,विजय गावंडे, खंडू पाटिल राऊत,पवन घुनारे, विलास पाटिल साखरे,शाम पाटिल साखरे, अमोल अरबट सहित शिवसेना पदाधिकारी व शिवसैनिक उपस्थित थे.

Back to top button