एनसीसी की गतिविधियों को बढ़ावा देंगे

कुलपति प्रो. के.के.सिंह का कथन

वर्धा/दि.3-महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में एन.सी.सी. की गतिविधियों को बढ़ावा देने की बात कुलपति प्रो. कृष्ण कुमार सिंह ने एन.सी.सी. के कर्नल संबित घोष और लेफ्टिनेंट कर्नल नवनीत थापा के साथ गुरुवार, 2 मई को हुई चर्चा के दौरान कही. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में 21 महाराष्ट्र बटालियन एनसीसी की स्थापना हुई है और उसकी नियमित गतिविधियां आगामी सत्र से शुरू होगी. इस अवसर पर कर्नल घोष एवं लेफ्टिनेंट कर्नल थापा का कुलपति प्रो. सिंह और कुलसचिव डॉ. धरवेश कठेरिया ने पुष्प गुच्छ, सूत की माला एवं विश्वविद्यालय का प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया. इस दौरान विश्वविद्यालय के एनसीसी के केयर टेकिंग अधिकारी डॉ. अनिकेत आंबेकर व एनसीसी कैडेट्स उपस्थित थे. कर्नल घोष और थापा ने एनसीसी कैडेट्स के साथ चर्चा कर उन्हें शुभकामनाएं दी.

Back to top button