विदर्भ
भारत से तेल की मांग घटेगी?
सिंगापुर/दि.22 – भारत में कोरोना के बढ़ते मरीज और अनेक स्थानों पर शुरु हुआ अंशतः लॉकडाऊन के कारण देश के तेल की मांग घटने के संकेत मिल रहे हैं. परिणामस्वरुप अंतराष्ट्रीय बाजार के खनिज तेल की कीमतें घटने की शुरुआत होते दिखाई दे रही है.
भारत यह विश्व का तीसरे क्रमांक का तेल का इस्तेमाल करने वाला देश है. लेकिन यहां कोरोना का प्रसार बढ़ने से अंशतः लॉकडाऊन लागू होने के कारण कुछ पैमाने पर तेल की मांग कम होने की संभावना निर्माण हुई है.
मात्र फिलहाल अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल की आपूर्ति व्यवस्थित होकर आगामी समय में अधिक आपूर्ति करने की तेल उत्पादक देशों की तैयारी है.