विदर्भ

तोडफोड के मामले में महिला गिरफ्तार

अंजनगांव में पानी के लिए किया था आंदोलन

अंजनगांव सुर्जी/दि.29 – यहां के गुलजारपुर क्षेत्र की महिलाओं ने नल में पानी न आने के कारण महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के कार्यालय में जाकर तोडफोड की थी. इस मामले में अंजनगांव सुर्जी पुलिस ने अपराध दर्ज कर उस महिला को शुक्रवार के दिन गिरफ्तार कर लिया.
बिल बकाया होने के कारण मजीप्रा ने गुलजारपुर परिसर के ग्राहकों को नोटीस देकर बिल भरने का आह्वान किया था. परंतु किसी भी प्रकार का प्रतिसाद न मिलने पर जलापूर्ति बंद कर दी थी. परंतु नियमित बिल भरने वाले ग्राहकों को इसका नुकसान उठाना पडा. पानी न आने के कारण गुलजापुर क्षेत्र की महिला ने मजीप्रा कार्यालय पहुंचकर कोई न दिखाई न देने पर महिला ने कुर्सी और कम्प्यूटर की तोडफोड कर दी. पुलिस ने महिला से चर्चा की तो वह शांत हो गई. सरकारी प्रापर्टी का नुकसान किया. इसपर कनिष्ठ अभियंता अभय देशमुख ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की. इसके आधार पर पुलिस ने महिला के खिलाफ अपराध दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया, महिला को चेतावनी देते हुए बाद में छोडा गया.

Related Articles

Back to top button