ग्रीन नेट बांधते समय नीचे गिरकर महिला की मौत

नागपुर/दि.13– गर्मी से सुरक्षा मिलने हेतु घर की पहली मंजिल पर ग्रीन नेट बांधते समय नीचे गिर जाने की वजह से रत्नमाला मारोती शेंडे (42) नामक महिला की मौत हो गई. यह घटना बोखारा के विद्या नगर परिसर में विगत 8 मई को घटित हुई.
पहली मंजिल से नीचे गिरी महिला को पडोसियों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां से उसे नागपुर एम्स में रेफर किया गया. लेकिन आज सोमवार को इलाज के दौरान इस महिला ने दम तोड दिया.