-
पति व दो बच्चियों बच गए
वरुड/दि.१४ – नरखेड से मोटरसाइकिल व्दारा पुसला आते समय गणेशपुर-पुसला मार्ग के नाले की बाढ में बह जाने के कारण एक ४५ वर्षीय महिला की मौत हो गई. सौभाग्य से पति व दो बच्चियां पानी से बाहर आने में सफल होने के कारण उनकी जान बच गई.
चंदा सुभाष धार्मिक (४५) यह नाले की बाढ में बहकर मरने वाली महिला का नाम है. मिली जानकारी के अनुसार वरुड तहसील के पुसला ग्रामपंचायत में कर्मचारी सुभाष धार्मिक, पत्नी व दो बच्चियों के साथ नरखेड में रिश्तेदार के यहां गए थे. रात ८ बजे एक्टीवा मोपेड क्रमांक एमएच ४०/बीए-२०६९ से पत्नी चंदा (४५), पुत्री लिना (१५), टिनू (१०) ऐसे चारों वापस लौट रहे थे. इस समय गणेशपुर-पुसला मार्ग पर फाटाझाडी के नाले के उपर से बाढ का पानी बह रहा था, लेकिन मोटरसाइकिल चालक सुभाष धार्मिक को पानी का अनुमान नहीं था. उन्होंने मोटरसाइकिल पानी में चलाई. तेज बहाव के कारण मोटरसाइकिल की गति कम हुई और चारों पानी में जा गिरे. इसके बाद चारों ने एक दूसरे का हाथ पकडकर पानी से बाहर निकलने का प्रयास किया. लेकिन चंदा धार्मिक का हाथ छूट जाने से वह पानी के तेज बहाव में बह गई. घटनास्थल से आधा किलोमीटर दूर चंदा की लाश मिली. घटना की जानकारी मिलते ही पुसला गांववासी घटनास्थल पहुंचे. मौके पर तहसीलदार, थानेदार मदन मेहते, मंडल अधिकारी भेले, पटवारी बेलवंशी, पुलिस कर्मी सुरेश गावंडे, उपसभापति चंद्रशेखर अलसपुरे, भाजपा के विजय श्रीराव, सुनील चिमोटे, अतुल बगाडे, अशोक टिक्कस आदि घटनास्थल पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की.