विदर्भ

खेत में दिया महिला ने शिशु को जन्म

मेलघाट के भांद्री गांव खेत परिसर की घटना

  • जिला स्त्री अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती

पथ्रोट/दि.28 – मेलघाट स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण माता मृत्यु व बालमृत्यु की घटनाएं लगातार बढती ही जा रही है. इसी कडी में चिखलदरा तहसील के भांद्री गांव में स्थित एक खेत की झोपडी में बुधवार की सुबह 8 बजे के दरमियान एक आदिवासी महिला ने सातवे महिने में ही शिशु को जन्म देने की जानकारी मिली है. कम महिने में महिला की प्रसूति होने के कारण जच्चा व बच्चे को अमरावती जिला स्त्री अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है.
कोमल प्रकाश बेठेकर (20, भांद्री निवासी) की बुधवार की सुबह खेत में स्थित झोपडी में सात महिने में ही प्रसूति हुई. उसने कम वजन के शिशु को जन्म दिया. इसकी खबर बिहाली की परिचारिका संगिता डाखोरे, स्वास्थ्य सेवक अनिल सुरतने, प्रवीण अवघड व वासुदेव येवले को मिली. इन सभी ने शिशु व माता को उचित उपचार हेतूू अमरावती जिला स्त्री अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्रसूता व शिशु का इलाज चल रहा है.
मेलघाट स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण मातामृत्यु व बालमृत्यु की घटनाएं लगातार बढती ही जा रही है. फिर भी स्वास्थ्य विभाग बेखबर होने से न्यायालय व्दारा स्वास्थ्य विभाग को फटकार लगाई थी. जिसके चलते मेलघाट में स्थित स्वास्थ्य केंद्र व उपक्रेंद्रों पर शिशुरोग तज्ञ व स्त्रीरोग तज्ञों की नियुक्ति की गई है, लेकिन यह नियुक्तियां केवल दिखावे के लिए ही है. जिससे स्वास्थ्य विभाग की लचर कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए जा रहे है.

Back to top button