विदर्भ

बाघ के हमले में महिला की मौत, दो किसान गंभीर

चंद्रपुर/यवतमाल प्रतिनिधि/दि.२ – चंद्रपुर जिले के मूल तहसील में मंगलवार को बाघ के हमले में एक महिला की मौत हो गई जबकि यवतमाल जिले में दो किसान इसी तरह घटना में गंभीर रुप से घायल हो गए.
कलेझर वन परिक्षेत्र के वन विकास महामंडल के डोंगरहलदी के जंगल में लकड़ियां इकट्ठा कर ने गई मूल तहसील के ग्राम सुशी-दाबगांव निवासी वैशाली विलास मानदाडे पर बाघ व्दारा हमला किये जाने से उसकी जान चली गई.
यवतमाल जिले के घाटंजी तहसील के मांडवी नाला परिसर में बैलों को पानी पिलाने गये दो किसानों पर बाघ ने हमला कर दिया. जिसमें एक किसान ने पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाने की कोशिश की लेकिन उसे खींचकर बाघ ने नीचे गिरा दिया. हमले में दोनों किसान गंभीर रुप से घायल हो गए. घायल किसानों के नाम बैलमपल्ली निवासी किसान सुधाकर रामभाऊ मेश्राम और रामकृष्ण कान्हू टेकाम है.

Related Articles

Back to top button