विदर्भ

मोटरसाइकिल की टक्कर में महिला की मौत, तीन घायल

इंदिरा चौक परिसर की घटना

  • नाती को देखकर लौट रहे थे

वरुड/दि.७ – नाती को देखकर वापस गांव जाने के लिए निकले दापुरक परिवार को मोटरसाइकिल ने जोरदार टक्कर मारी. इस दुर्घटना में एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है. दो लोगों को नागपुर रेफर किया गया. यह घटना शहर के इंदिरा चौक परिसर में कल रविवार की शाम ५ बजे घटी.

सुलोचना श्रीराम दापुरकर (५७ टेकोडा, तहसील आष्टी) यह जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मरने वाली महिला का नाम है. रामदास किसन दापुरकर (४५, टेकोडा), चंदन फुले(४०, रोशनखेडा, तहसील वरुड) यह दोनों गंभीर रुप से घायल हुए. उन्हें नागपुर रेफर किया गया है. शारदा रामदास दापुरकर (४३, टेकोडा) यह महिला पर जिला अस्पताल में इलाज जारी है. जानकारी के अनुसार रामदास, शारदा, सुलोचना यह तीनों मृत सुलोचना के पुत्र विवेक श्रीराम दापुरकर के यहां पुत्र होने के कारण उसे देखने के लिए रविवार की दोपहर २ बजे निजी अस्पताल में गए थे. कुछ देर अस्पताल में बीताने के बाद तीनों मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच ४०/एच ९५४६ व्दारा टेकोडा गांव की ओर निकले. इस दौरान रोशनखेडा से चंदन भी मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच २७/वी ३८४९ व्दारा वरुड की ओर जा रहा था. इन दोनों मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर हुई. जिसके कारण रामदास व चंदन को सिर में काफी गहरी चोट लगी. वे दोनों बेहोश हो गए. लोगों ने उन्हें ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद दोनों को नागपुर रेफर किया गया. इसके बाद सुलोचना व शारदा को जिला अस्पताल ले जाया गया. वरुड पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर दोनों मोटरसाइकिल बरामद करते हुए आगे की तहकीकात शुरु की.

Related Articles

Back to top button